World Environment Day 2021
एजुकेशन

कहीं हम विश्व पर्यावरण दिवस केवल सोशल मीडिया में ही तो नहीं मनाते

वर्तमान समय में प्रकृति के अस्तित्व पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है चूंकि मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर करता है एक स्वस्थ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का निर्माण हो सके इसके लिए प्रत्येक साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।


पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है। पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा की गई और स्वीडन में पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन के उपरांत 5 जून 1974 को पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था और तब से लेकर आज तक प्रत्येक साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है।


विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम


पर्यावरण की स्वच्छता को बनाने और बनाए रखने के लिए विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो निर्धारित थीम पर कार्य करते हैं इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम" पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली" है । पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली से  तात्पर्य है कि हम धरती और पर्यावरण की स्थिति को एक बार फिर से  बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास करें । पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली कर हम पर्यावरण का संतुलन स्थापित कर सकते हैं। पेड़ लगाकर, नदी और समुद्र की साफ सफाई करके,शहरों और गांवों को हरा भरा करके, भिन्न-भिन्न तरह के बागीचों का निर्माण कर पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली की जा सकती हैं।


पाकिस्तान करेगा मेजबानी


पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए आज संपूर्ण विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। वैश्विक स्तर पर सामाजिक और राजनीतिक जागृति लाने प्रकृति के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियां को पूर्ण करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है।


इसे भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस क्या है पृथ्वी दिवस 2021 की थीम


पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम


पर्यावरण दिवस के मौके पर पानी की बचत, बिजली का कम उपयोग, सोलर एनर्जी का उपयोग, जंगली जीवन की सुरक्षा, वृक्षारोपण, वृक्षों को काटने से रोकने की मुहिम चलाकर।

स्कूल दफ्तरों कॉलेजों में- पर्यावरण संबंधित भाषण, निबंध, चित्रांकन प्रतियोगिता, पौधारोपण कार्यक्रम कर स्वच्छ पर्यावरण का संकल्प लिया जाता है।


कोविड-काल में पर्यावरण संबंधी यह बातें रखें ध्यान


वर्तमान समय में संपूर्ण मानव जाति यह ऐसी महामारी से जूझ रही है जिससे बचने के लिए कई शोध चल रहे हैं। शोध के मुताबिक वृहत पैमाने पर पीपीई सूट, सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर बोतलें, ग्लव्ज आदि कई प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से किया जा रहा है लेकिन हम सभी जानते हैं कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए एक बेहद हानिकारक कचरा है इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि कहीं हम इस वैश्विक महामारी से बचने की होड़ में पर्यावरण को प्रदूषित दो नहीं कर रहे। हमें ध्यान रखना होगा की कोविड में उपयोगी इन सामग्रियों का उपयोग कर इन्हें एक स्थान पर निस्तारित करेंगे।


भेजे यह संदेश


विश्व पर्यावरण दिवस एक सबसे बड़ा वैश्विक आयोजन है। पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण अब धीरे-धीरे वैश्विक संकट बन चुका है। वनों की अनियंत्रित कटाई के कारण ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, बाढ़ ,तूफान ,चक्रवात आदि अनेक प्रकार की प्राकृतिक समस्याएं आम होती जा रही हैं जीव- जंतु समेत संपूर्ण प्रकृति प्रदूषित हो चुकी है इन सब के प्रति जागरूकता लाने और इन मुद्दों को गंभीरता से लेने   के लिए हमें एकजुट होकर पर्यावरण के हो रहे ह्रास को बचाना होगा। सभी मानव जाति को एकजुट होकर प्रकृति की अमूल्य धरोहरों का सम्मान करते हुए वन प्रबंधन, पवन बिजली संयंत्र का उपयोग, सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर शुद्ध और स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करना होगा।

दिन प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरण मुद्दों का हल निकालने के लिए आप लोगों तक यह संदेश भेज सकते हैं


प्रदूषण जो इतना फैलाओगे, 

फिर प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे।

कुछ नहीं होगा, विश्व पर्यावरण दिवस मनाने से, पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध होगा पेड़ लगाने से।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)