New Redmi Note 9
टेक ज्ञान

108 मेगापिक्सल कैमरे का Redmi Note 9

120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्पले और 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ जिओमी उतारेगा Redmi Note 9 का नया वेरिएंट। इसी महीने किया जा सकता है लॉन्च। 

आज दुनिया आधुनिक से अत्याधुनिक की ओर बढ़ रही है। हर रोज स्मार्टफोंस कंपनी किसी नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोंस को लॉन्च कर रही है। स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी व उन्हें बेहतर से बेहतर फीचर देने के लिए सभी कंपनियां शानदार फीचर्स के साथ फोन लांच कर रही है। ‌ इसी कड़ी में अब Xiaomi ने अपने Redmi Note 9 सीरीज में note 9 का एक नया माडल पेश किया है; जिसे इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। चीन निर्माता स्मार्टफोन कंपनी Redmi Note 9 में बेहतर फीचर को जोड़कर, ग्राहकों का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से स्मार्टफोन को लांच करने जा रही है। New Redmi Note 9


इसे भी पढ़ें : रोटेटिंग स्क्रीन वाला LG Wing Smartphone Launch


फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस


Redmi Note 9  फीचर्स को देखें तो इस नए वर्जन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है। 6.67 इंच की एलसीडी डिस्पले इस नए वेरिएंट में होगी, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर होगा और यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI पर आधारित होगा। New Redmi Note 9 

टिप्स्टर ने दावा किया कि इसमें पंचहोल डिस्पले होगा और इसके साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि रेडमी नोट 9 सीरीज के अंतर्गत ही तीन और नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। 

बैटरी पावर के लिए इसमें 48 एमएएच की बैटरी दी गई है और 25 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। 


General

Brand xiaomi
Model redmi note 9
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Weight(g) 214.5
Fast Charging 33w

Display

Screen size(inches) 6.67
Touchscreen Yes

Hardware

Processor 720G
Processor make Snapdragon


Connectivity

Wi-Fi Yes

Sensors

Fingerprint sensor Yes


कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।  

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)