my-iaf-app-aryavi
टेक ज्ञान

यह App आपके सपनों को हकीकत मे बदल देगा | Indian Air Force's MY IAF App

My IAF एप्लीकेशन 16 अगस्त 2020 को रिलीज हुई, आइए जानते हैं कि क्या है यह Indian Air Force's MY IAF App?


My IAF App

ऐप का आकार: 13.82 mb

रेटिंग: 4.5

उपयोगकर्ता: 10 हजार से अधिक 


यह  MY IAF App


भारतीय वायुसेना की सूचना  व गतिविधियों तक आसान पहुंच के लिए ,यह ऐप डिजाइन किया गया है।

यह ऐप खासकर उन अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है ,जो कि भारतीय वायु सेना में अपनी सेवा देना चाहते हैं ।

my IAf की फुल फॉर्म  "इंडियन एयर फोर्स" है 


इसे भी पढ़े: भारतीय कृषि के लिए बनाई गई योजनाएं | Indian Government scheme  


My IAF  ऐप  के मुख्य फीचर


  • यह ऐप उन अभ्यर्थियों को वायु सेना के बारे में जानकारी देगा जो वायु सेना में सेवा देना चाहते हैं ,यह ऐप चयन प्रक्रिया वाह वायु सेना में चयन होने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए इसकी सूचना अभ्यर्थियों तक पहुंचाएगा।
  • यह ऐप हवाई योद्धा बनने के लिए भुगतान भत्ते ,सेवा भत्ते ,प्रशिक्षण विवरण व सेवानिवृत्ति के पश्चात लाभ की जानकारी आप तक पहुंचाएगा।
  • यह ऐप इंडियन एयर फोर्स के आदर्श वाक्य, इतिहास , व रेंक की जानकारी आप तक पहुंचाएगा।
  • यह ऐप इंडियन एयरफोर्स के विभिन्न विमानों की गतिविधियों के बारे में उनसे संबंधित सूचनाओं के बारे में क्विज प्रतियोगिता कराएगा ,साथ ही साथ इस ऐप में IAF  से संबंधित गेम भी है ,जिसे आप खेल सकते हैं।

यह ऐप हमारे देश के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगा, अच्छी गाइडेंस देगा जिससे अभ्यर्थी वायु सेना से संबंधित  सिलेबस व उससे जुड़ी सूचनाओं को इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)