भारत में zee5 एक काफी बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसमें पेड वीडियो स्ट्रीमिंग के जरिए लाखों लोगों का मनोरंजन किया जाता है। यह एक पेड ऐप है। यानी कि इस ऐप के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है तथा रुपए देकर सब्सक्रिप्शन लिया जाता है और फिल्मों तथा सीरीज आदि का आनंद उठाया जाता है। कई बार कुछ दूरसंचार कंपनियों द्वारा नए-नए ऑफर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। इनमें zee5 का एक्सेस भी फ्री में दिया जाता है।
आज हम आपको ऐसे ही कंपनियां वोडाफोन आईडिया (Vi) और एयरटेल के द्वारा दिए जाने वाले ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ मुफ्त में zee5 एप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यदि आप भी यह एक्सेस फ्री में चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी काम की हो सकती है।
Vi कंपनी के प्रीपेड प्लांस जिनमें मिल रहा मुफ्त zee5 सब्सक्रिप्शन (Vi prepaid plans offering free Zee5 Subscription)
405 रुपए (405 Rupees Vi Plan for Zee5 Subscription)
कंपनी का यह प्लान zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इसमें कुल 90 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलता है तथा 100 एसएमएस रोज दिए जाते हैं। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है।
595 रुपए (595 Rupees Plan for Zee5 Subscription)
इस प्लान में हर दिन 2GB डाटा मिलता है तथा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एसएमएस भेजने का लाभ भी उपलब्ध है। इस प्लान में zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऐड है, जो कि 56 दिनों तक के लिए वैध है।
इसे भी पढ़ें : रक्त में ऑक्सीजन का स्तर तथा ब्लड प्रेशर बताने वाली नई स्मार्ट वॉच हुई लॉन्च
795 रुपए (795 Rupees Plan for Zee5 Subscription)
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यह अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 2GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए देता है। इस प्लान में भी zee5 सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
2595 रुपए (2595 Rupees Plan for Zee5 Subscription)
2595 रुपए वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ पूरे 365 दिनों के लिए हर दिन 2GB डाटा फ्री मिलता है। इसकी वैलिडिटी पूरे 1 साल की है तथा इसमें भी zee5 सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है।
Zee5 सब्सक्रिप्शन देने वाले एयरटेल कंपनी के प्लान (Airtel Plans That Offer Zee5 Subscription)
एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को सभी प्लान्स के साथ zee5 सब्सक्रिप्शन तथा एयरटेल xstream प्रीमियम फ्री में ऑफर कराती थी, परंतु अब कंपनी द्वारा 289 रुपए वाले प्लान को छोड़कर अन्य सभी के साथ zee5 सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है।
इसी तरह अब एयरटेल में 289 रुपये वाले प्लान में zee5 का फ्री सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसके साथ-साथ इसमें 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्लान में zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ एयरटेल xstream प्रीमियम का एक्सेस भी मिलता है। यह 28 दिनों के लिए वैध है।