xiaomi-phone-offer-aryavi
टेक ज्ञान

4 हजार तक सस्ता हुआ Xiaomi k20 Pro | Great Deals on Smartphone

चीन का  एप्पल कहे जाने वाले Xiaomi ने की अपने स्मार्टफोन की कीमत मैं  की कटौती ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक:

चीन की सबसे बड़ी तथा दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी अब तक छः करोड़ से ज्यादा स्मार्ट फोन बेच चुकी  है। अब  Xiaomi  की बड़ी खबर यह है कि कम्पनी ने  अंतराष्ट्रीय बाजार में अपने स्मार्टफोन  Redmi k20 Pro की कीमत को 31 अगस्त तक 4000 रू तक कम करने  का ऑफर किया है। कीमत में कटौती केवल 6GB+128GB वेरियंट मैं की गई है और Redmi k20 Pro के इस वेरिएंट को 26,999 रु की जगह 22,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।


Redmi चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी Xiaomi के स्वामित्व वाला एक उपबोंड है एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से  यह Xiaomi MIUI इंटरफेस का उपयोग करता है।  Redmi k20 Pro में 6.39 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है जो  2340×1080  रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पावर के लिए आक्टा कोर क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 855 soc दिया गया है। जिसमे 8GB तक की रैम और 256 GB तक की इन्टरनल स्टोरेज मिलती है।


इसे भी पढ़े : Google Pixel 5 सीरीज की जानकारी | Google pixel 5 Specifications


कैमरे की बात करें तो इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है । इसके रियर मैं 48 मेगापिक्सल का sony imx586 प्राइमरी इमेज सेंसर दिया गया है। इसके साथ इसमे 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेस और 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। वही सेल्फी के लिए इसमे 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है ।


बैटरी की बात की जाए तो 4000 mAh की पावरफुल बैटरी जो 27w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमे आपको कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप c पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमे 3.5ml का हेडफोन जेक दिया गया है।


नई कीमत में फ़ोन के 6GB+128GB वेरियंटेशन ऐमज़ॉन इंडिया, क्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट भी स्टोर्स और सारे रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे।ऐसा पहली बार नही है जब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती की है। इससे पहले अप्रैल मैं GST हाईक की वजह से इसकी कीमत बढ़ने के बाद ऐसा ही Great Deals on Smartphone पिछले महीने भी दिया गया था।


अपने अद्वितीय प्रदर्शन की पेशी के साथ इस फोन को 31 अगस्त तक  के सीमित समय में कम कीमत  मैं खरीदिये ।और कम दाम मैं अच्छे फीचर का का लाभ उठाइये।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)