google-pixels-5-features-aryavi
टेक ज्ञान

Google Pixel 5 सीरीज की जानकारी | Google pixel 5 Specifications

Google Pixel 5 की जानकारी सामने आई है। गूगल का यह नया पिक्सेल 5 स्मार्टफोन नवंबर तक लांच किया जाएगा। ‌ कंपनी द्वारा पिक्सल 4A के साथ इसका टीजर जारी किया गया था। XDA डेवलपर्स द्वारा इस स्मार्टफोन की लिक्ड तस्वीरें जारी की गई थी। गूगल ने पिक्सल 4 लॉन्च के साथ ही यह ऐलान किया कि गूगल पिक्सेल 4A 5G और पिक्सेल5 नंबर से पहले या नवंबर तक लांच कर दिए जाएंगे।


Google Pixel 5 के फीचर्स कि यदि हम बात करें तो एंड्राइड पर चलने वाले इस फोन की 5.8 इंच P-OLED 1080*2160 पिक्सेल डिस्प्ले और ऑक्टा कोर (1*2.4GHz + 1*2.2GHz +6*1.8GHz क्रोयो 475 CPUs) क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G (7nm) प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। इमेज के लिए इसमें वेल डेवलप्ड 12 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। नॉन-रिमूवल Li-lon 4000mAh बैटरी के साथ टाइप-सी 1.0 रिवर्सिबल कनेक्टर यूएसबी सपोर्ट दिया गया है।


Google pixel 5 Specifications की बात करें तो एंड्राइड 11 ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम, नैनो सिम स्लॉट, कैपेसिटीव टच स्क्रीन तथा एड्रेनो 620 जीपीयू को इसमें शामिल किया गया। इस बेहतर फोन में 128 इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम दिया गया। तो जल्द ही आप गूगल के पिक्सेल 5 का लुफ्त उठा सकोगे। नवंबर में इसके लॉन्च के साथ ही यह वैश्विक बाजार में मिलने लगेगा, जिससे आप बेहतर कनेक्टिविटी व आधुनिक फीचर्स के साथ इसका लाभ उठा सकेंगे।


इसे भी पढ़े : Moto G9 हुआ भारत में लॉन्च | Best Smartphone under 15000


फोन की बाहरी तथा आंतरिक सुरक्षा हेतु फिंगरप्रिंट सेंसर, एसलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, गायरोमीटर, बैरोमीटर व एंबिएंट लाइट सेंसर के साथ ही पानी व धूल से बचाने के लिए वाटर प्रूफ, डस्ट प्रूफ व एनएफसी, क्विक चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को गूगल पिक्सेल 5A में दिया गया है। इससे आप इस फोन का बेहतर इस्तेमाल व अच्छी सुरक्षा कर सकते हो। 

आधुनिक जीवन के लिए उच्च गुणवत्ता वाला स्मार्टफोन व उसमें बेहतर फीचर्स होना आवश्यक है, जिससे आप डेवलप्ड वर्ल्ड के साथ-साथ खुद का भी डेवलपमेंट कर सको। 

ऐसे ही बेहतर फोन के अपडेट्स व उनकी लॉन्च संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। ‌

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)