moto-g9-launch-aryavi
टेक ज्ञान

Moto G9 हुआ भारत में लॉन्च | Best Smartphone under 15000

4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला Moto G9 भारत में लॉन्च किया गया। 31 अगस्त से e-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आप इसे परचेस कर सकते हो। Motorola द्वारा किया गया लॉन्च Moto G9 को दो कलर वेरिएंट्स-फास्टेस्ट ग्रीन और सफायर ब्लू में प्रेजेंट्स किया गया। 

  

मात्र 11,499 कीमत वाले Best Smartphone under 15000 इस Moto G9 में ‌4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट्स मिलेगा। ‌5000 mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 


6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले व स्क्रीन टू बॉडी 20:9 रेशियो‌‌ का यह फोन 4 जीबी रैम के साथ प्रदर्शन  करती हैं। फोटोस के लिए 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा व ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लैंस व तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ, वाईफाई और हेडफोन जैसे सुपर फीचर्स दिए गए हैं। 64GB इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। ‌ रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर भी इस फोन में दिया गया। 20 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh बैटरी वाले फोन कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज करके 2 दिन का बैकअप दे सकती है। ‌


इसे भी पढ़ें : 6000mAh की बैटरी के साथ realme C12 Quick Review


शानदार Moto G9 फोन अब भारतीय बाजार में चमकेगा। कम बजट के इस फोन को आप आसानी से परचेस कर सकते हो और लाभ उठाएं इस स्मार्टफोन का। फिंगरप्रिंट व बेहतर फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है जिससे आप अपने घर, ऑफिस का काम आसानी से कर सको। कोरोना महामारी के कारण हुए लाकडाउन से एंड्राइड फोन एक जरूरी भाग बन गया है। बच्चों की शिक्षा हो या ऑफिस का काम अब घर बैठे-बैठे आसानी से निपटा सकेंगे। Moto G9 से बेहतर कनेक्टिविटी से हर काम को पूरा कर सकेंगे।


तो अब देर किस बात की, जल्द से जल्द e-Commerce कंपनी फ्लिपकार्ट से आर्डर करें व उठाइए लाभ उसके हर फीचर्स का। 31 अगस्त से इसकी बिक्री प्रारंभ हो जाएगी। मौका न जाने दे हाथ से इस कम कीमत वाले स्मार्ट फोन की। जिसकी कीमत मात्र ₹11499 है। ‌

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)