facebook-new-feature-aryavi
टेक ज्ञान

Facebook पर अनचाहे कमेंट्स रोके | How to Block Comments on Facebook

आसान सी ट्रिक अपनाकर रोक सकते हैं फ़ेसबुक पर आने वाले अनचाहे कमेंट्स को...

आज की भीड़-भाड़ वाली ज़िन्दगी और कोरोना संकट के कारण लोगों का एक दूसरे से मिलना-जुलना कम ही होता है। ऐसे समय में सबकी खुशी, दुःख, नाराज़गी जैसी सभी भावनाओं को जाहिर करने का एक बडा प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया बन गया है। कई लोग मनोरंजन के लिए तो कई दूसरों को परेशान करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।


सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ऐसे भी लोग मिलते हैं जो लगातार किसी पर भी कमेंट्स और ट्रोल्स करके उन्हें परेशान करते रहते हैं। इन सबसे कई बार लोग आहत हो जाते हैं और इसका उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।


आमतौर पर फेसबुक पर लोग मैसेजिंग करके, किसी की पोस्ट लाइक करके या पोस्ट पर कमेंट करके एक दूसरे से जुड़े रहकर ही बात करते हैं। पर ऐसा बहुत बार होता है कि ऐसे लोगों के कमेंट भी आपकी पोस्ट पर आ जाते हैं जो आप नहीं चाहते और यहां तक कि लोग कमेंट्स में ही आपस में झगड़ा करने लगते हैं, ऐसी स्थिति ना आये और इन व्यर्थ की बातों से बचा जाए ये हर कोई चाहता है। परंतु इसके लिए फ़ेसबुक पर कोई स्पेशल ऑप्शन नहीं है।


इसे भी पढ़े: 4 हजार तक सस्ता हुआ Xiaomi k20 Pro | Great Deals on Smartphone


पर क्या आप लोग जानते हैं!!! How to Block Comments on Facebook? ऐसी बहुत सी ट्रिक्स हैं जिनके जरिये इन कमेंट करने वालों को रोका जा सकता है या अनचाहे कमेंट्स से छुटकारा पाया जा सकता है।


ऐसे कमेंट्स को हाइड करें


फेसबुक पर यदि आपको किसी का कमेंट पसन्द नहीं है या आप किसी को उसे नहीं दिखाना चाहते हैं तो आप उस कमेंट को हाइड कर सकते हैं। फिर वह कमेंट आपके किसी फ्रेंड को नहीं दिखाई देता है।

इसके लिए सबसे पहले कमेंट सेक्शन में जाइये।

अब जो कमेंट हाइड करना है उसे देर तक दबाकर रखना है।

इसके बाद हाइड कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपका वह कमेंट हाइड हो जाएगा। 

यदि आप चाहें तो इस कमेंट को फिर से दबाकर इसी तरह इसे अनहाइड भी कर सकते हैं।


फेसबुक में कमेंट पर रिप्लाई करने से रोक सकते हैं


यदि आप किसी को अपनी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करने से रोकना चाहते हैं तो यह भी आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए रिप्लाई को डिसेबल करने का ऑप्शन फेसबुक पर मौजूद नहीं है इसीलिए या तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हो या फिर उसको ही कहकर कमेंट को डिलीट करवा सकते हो।

व्यक्ति को ब्लॉक करने के लिए फेसबुक पर एकाउंट सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

फिर सेटिंग पर क्लिक करके ब्लॉकिंग ऑप्शन को चुनना होगा। अब add to block list में जाकर उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना होगा। वह व्यक्ति ब्लॉक हो जाता है फिर वह आपकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकता है।


इन दोनों के अलावा व्यक्ति को except भी किया जा सकता है


व्यक्ति को ऐक्सेप्ट करने का मतलब है उसे बाहर निकलना। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फेसबुक पोस्ट पर जाना होता है। अब ऊपर से दायीं तरफ तीन बिंदु वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद एडिट प्राइवेसी पर जाते हैं।अब यहां आपको फ्रेंड्स except पर क्लिक करना होता है। अब उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना होता है जिसे आप बाहर करना चाहते हैं। इस तरह से अब वह व्यक्ति ना तो आपकी पोस्ट को देख पाता है और न ही कमेंट कर सकता है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)