realme-nazro-10-aryavi
टेक ज्ञान

Realme Narzo 10 के फीचर्स और रिव्यु | Realme Narzo 10 Review

Realme चाइना की कंपनी है ,जो कि 4 मई 2018 में स्थापित की गई थी  ,यह कंपनी वैश्विक जगत में अपने मोबाइल्स स्मार्टफोन लॉन्च करती है, अगर भारतीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाए , तो यह कंपनी  भारत को 14 % का शेयर देती है, और भारत में यह चौथे नंबर की मोबाइल स्मार्टफोन की कंपनी है,जो कि भारत में प्रसिद्ध हो चुकी है ।

हाल ही में Realme Narzo 10 लॉन्च किया है, जो कि 48 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ व 5000 एमएच की बैटरी व 18 वोल्ट का क्विक चार्जर के साथ बाजार में पहुंच चुका है।


यदि आप आजकल फोन लेने की तैयारी में है तो एक बार यह रियल मी स्मार्टफोन का रिव्यु जरूर पढ़ लीजिएगा


आप इसे यहां भी देख सकते है!



आइए चलते हैं इसके डिजाइन की तरफ: 


इसके बैक डिजाइन की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ प्लास्टिक की बॉडी दी गई है , जिसमें ऊर्ध्वाधर रेखाएं  हैं ,जो कि इस फोन को चमकदार साइन देती है, बात अगर रंग की करें तो यह फोन ऑरेंज, वाइट, ग्रीन रंग में मौजूद है। इसका वजन 202 ग्राम है, साथ ही इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Realme Popular Phones: 



पोर्ट एंड बटन: 


फोन में नीचे की तरफ आपको 3.5 एमएम का जैक, माइक्रो फोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल मिलता है।

वही दाएं हाथ की तरफ आपको पावर ऑन ऑफ का बटन, वह बाएं हाथ की तरफ एसडी कार्ड ट्रे व वॉल्यूम लॉक का बटन मिलता है।


डिस्प्ले:


6.5 एचडी प्लस की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा हुआ है।


प्रोसेसर: 


Media Tek Helio G80 का प्रोसेसर ,रैम 4GB रोम 128GB जो एक ही वैरीअंट में उपलब्ध है ।
इसके स्टोरेज टाइप ई एमएमसी (emmc) है जो कि स्लो है ,इसमें यह समस्या आती है कि, यदि आप फोन का कैमरा खोलते हैं और तुरंत  आप दूसरे ऐप पर जाना चाहते हैं ,तो आपका फोन उस वक्त थोड़ा धीरे (स्लो) काम करता है।
रैम टाइप एलपी डीडीआर 4 गुना है जो कि अपने आप में अच्छा है इसमें कोई समस्या नहीं है।


बैटरी:


रियल मी Narzo 10 आपको 5000 एमएच की बैटरी वह 18W का quick चार्ज यूएसबी टाइप सी दे रहा है ,जो कि आपके फोन को कुछ ही समय में चार्ज कर देगा ,अर्थात इसकी बैटरी काफी अच्छी रहने वाली है ।


सेंसर: 


इसमें फिजिकल फिंगर सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर भी है, जो कि आजकल सभी फोंन में देखने को मिल रहा है, यह सेंसर काफी तेज ट्रेस कर लेता है ।


कैमरा:

इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावॉयलेड सेंसर ,2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर ,वह 2 मेगापिक्सल का मेक्रो  सेंसर मिलता है!

इसे भी पढ़े : आगया है सैमसंग गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5G | Samsung Galaxy Book Flex 5G


वही सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है  ,कैमरे में अच्छी फोटो ली जा सकती है, क्योंकि रियल मी अपने डायनेमिक रेंज के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है तो इस फोन की डायनेमिक रेंज भी बहुत बढ़िया है।


परफारमेंस: 


इस फोन में यदि आप गेमिंग खेलते हैं तो गेमिंग के लिए ज्यादा अच्छी सेटिंग आपको नहीं दे पाएगा ,यदि आप हाई सेटिंग में गेम खेलना चाहते हैं तो यह आपको मीडियम सेटिंग पर ही गेम उपलब्ध करवाएगा ।


अन्य फीचर: 


Realme  Narzo 10 में डुएल वाईफाई कॉलिंग, एफएम रेडियो, जी केम, व साथ में इस फोन में  डार्क मोड फीचर भी है।


वर्डिक्ट: 

Realme  Narzo 10  का यह फोन आपको लगभग 12000₹ तक की कीमत  में  मिल जाएगा , यह फोन अपनी  कीमत पर खरा तो उतरता है ,परंतु जो लोग गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं  उनके लिए यह फोन किफायती सिद्ध नहीं होगा। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)