poco-m2-specifications
टेक ज्ञान

5000 mAh बैटरी के साथ हुआ POCO M2 लॉन्च | POCO M2 Specifications

6GB रैम में सबसे सस्ता फोन। Xiaomi ने भारत में सब ब्रांड POCO  के तहत एक स्मार्टफोन POCO M2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो वेरिएंट्स में लांच किया गया।


Xiaomi के सब ब्रांड ने आखिरकार‌ POCO M2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। एक इवेंट के जरिए अपने इस लेटेस्ट फोन को लॉन्च किया गया। 6GB रैम और 5000 एमएएच बैटरी के साथ इस नए पोकॉफोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले जैसी खासियत मौजूद है। इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से परचेज कर सकते हो।


बात करें हम इसके मेमोरी वेरिएंट्स की तो पोको एम 2 ने दो मेमोरी वैरीअंट के साथ लॉन्च किया है। 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज व‌ 6GB रैम और 128 मेमोरी के साथ उतारा गया है। इसके वेब वेरिएंट्स की कीमत ₹10,999 और टॉप वेरिएंट्स की कीमत 12,499 ₹ तक रखी गई है। 


इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट्स ब्लू, ‌ ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च किया गया है। POCO M2 Specifications

जानिए POCO M2 के स्पेशल फीचर्स :


डुअल सिम के साथ POCO M2 एंड्राइड 10 पर आधारित है जो MIUI 12 पर चलता है। इस फोन को और दमदार बनाने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ‌ कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 2 दिन का बैकअप देगी। इसमें फास्ट सेटिंग को सपोर्ट करने के लिए 18 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है।


इसे भी पढ़े: गूगल ने लॉन्च किया एंड्राइड 11 गो एडीशन | Android 11 Go Edition


POCO M2 स्मार्टफोन 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन के प्रोटक्शन के लिए इसे कॉर्निंग गोरिला ग्लास से स्मार्ट बनाया गया है। 2.0 गीगाहर्टज, मीडिया टेक‌ हीलीयो G80 प्रोसेसर को पोको M2 में दिया गया है, ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली, G52 जीपीयू है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार रहेगा। फोन में 6GB रैम के साथ 64GB व‌ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।


POCO M2 को आईसीआईसीआई और फेडरल बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ₹750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ‌ पॉको फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर कंपनी मुफ्त में देगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)