लोन लेना किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप घर, गाड़ी या फिर कारोबार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और बैंक के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे अपने व्हाट्सएप से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
जी हां अक्सर ऐसा होता है कि फाइनेंस कंपनियां क्रेडिट कार्ड का स्कोर कम होने की वजह से लोन देने से मना कर देती हैं। ऐसे में कैसे पता लगाएं कि क्रेडिट कार्ड स्कोर कम है या ज्यादा। और लोन मिलेगा या फिर नहीं। तो इस समस्या के समाधान के लिए टाटा कैपिटल ने लॉन्च किया है 10 अंकों का व्हाट्सएप नंबर। Apply for Loans on Whatsapp जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं की आप लोन ले सकते हैं या नहीं।
तो आइए हम बताएंगे कि आखिर कैसे व्हाट्सएप से लोन के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
कंपनी ने व्हाट्सएप चैट बॉट के जरिए कई सुविधाएं शुरू की है इनमें से एक है लोन। यदि आपको लोन के लिए आवेदन करना है और यह देखना है कि आप को लोन मिल सकता है या नहीं तो आपको अपने फोन में दस अंकों का "7506756060" नंबर सेव करना होगा, इसके बाद 'Hi' लिख कर मैसेज करना होगा। इसके बाद कंपनी की ओर से कुछ ऑप्शन भेजे जाएंगे ।इसमें से आप "अप्लाई फॉर अ लोन" का नंबर डालकर मैसेज भेज सकते हैं इसके बाद कंपनी की ओर से '8' ऑप्शन भेजे जाएंगे जिसके मेन्यू में से आपको एक ऑप्शन चुन कर भेजना होगा। फिर अपने पैन कार्ड पर दर्ज पूरा नाम भेजना होगा। लेकिन इससे पहले कंपनी की ओर से भेजी गई टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ लें।
इसे भी पढ़े : एटीएम संबंधित धोखाधड़ी पर लगेगी रोक | SBI Launches New Safety Feature
टाटा कैपिटल की ओर से कहा गया है कि यह चैट- बाट ग्राहकों को उनकी ईएमआई से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ग्राहकों के रिकॉर्ड अपडेट करने तक में सक्षम है। कंपनी ने कहा है कि यह काफी सुविधाजनक माध्यम है और इसलिए एसआईपीएल की सुविधा को व्हाट्सएप पर लांच किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए ग्राहकों को एक प्लेटफार्म पर लोन अप्लाई करने और स्वीकृति हासिल करने की सहूलियत मिल जाती है।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले -स्विफ्ट इंस्टा पर्सनल लोन यानी (SIPL) अप्लाई करने के लिए मौजूदा ग्राहकों को व्हाट्सएप नंबर पर 'Hi' लिख कर भेजना होगा।
मेंन्यू में स्विफ्ट इंस्टा पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद "वन टाइम पासवर्ड" के जरिए सत्यापन करना होगा।
लोन की राशि चुकाने के बाद स्वीकृति के लिए प्रतीक्षा करें।
आपको प्रोफेशनल तौर पर लोन स्वीकृत होने की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।
टाटा समूह की वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनी "टाटा कैपिटल "ने व्हाट्सएप के जरिए लोन देने की इस सुविधा को लांच कर दिया है। अगर आप भी लोन लेने के इच्छुक हैं तो इस नंबर का उपयोग कीजिए और घर बैठे लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कीजिए।