apple-launch-new-products
टेक ज्ञान

Apple कंपनी लेकर आयी है धमाकेदार प्रोडक्ट्स- Apple Launch New Products

ऐप्पल टाइम्स फाइल्स में लॉन्च हुए कई सारे प्रोडक्ट्स आईपैड एयर (2020), आईपैड 8th Gen, एप्पल वॉच SE और एप्पल वॉच सीरीज 6, देखें क्या है खास


कोरोना वायरस के इस संक्रमण काल में भी सभी टेक कंपनियां अपने कई सारे नए नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग कर रही हैं। इसी दौड़ में एप्पल कंपनी ने 15 सितम्बर को एक वर्चुअल इवेंट में अपने नए धमाकेदार प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है।

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एप्पल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितम्बर में अपने नये प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की है। इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये इवेंट ऑर्गेनाइज़ किया गया। इस इवेंट को 'Times Files' नाम दिया गया। भले ही एप्पल के कई सारे प्रोडक्ट्स इस साल कुछ देर से ही बाजार की रौनक बढ़ाएंगे परन्तु इस इवेंट के जरिये भी कंपनी द्वारा कई नए आइटम्स को लॉन्च किया। जिनमें एप्पल वॉच SE, ipad 8th Gen, ipad air (2020), series 6 जैसे प्रोडक्ट्स अहम थे। इन सबके अलावा कंपनी एप्पल फिटनेस पल्स सर्विस तथा वन सब्सक्रिप्शन बंडल सर्विस का फायदा भी ला रही है।


आप इन प्रोडक्ट्स को अमेज़न पर भी देख सकते हैं!






आइये देखते हैं इस इवेंट में लॉन्च किये गए प्रोडक्ट्स की क्या विशेषताएं हैं और ये कितने उपयोगी हो सकते हैं।


Apple watch SE:


इस वॉच के विषय में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह बहुत अफॉर्डेबल प्राइस में उतारी जाएगी। इसी तरह से कंपनी द्वारा एप्पल वॉच फैमिली में नई वॉच को जिसे ऐप्पल वॉच SE कहा जा रहा है, लॉन्च किया है। यह एप्पल वॉच सीरीज 3 का अपग्रेड वर्जन लगता है परन्तु इसमें S5 चिप दिया गया है जो इसे बेहतर बनाते हुए दोगुने परफॉर्मेंस के लिए तैयार करता है। प्रस्तुत वॉच में कई सारे फीचर्स जैसे स्विम ट्रैकिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, बिल्ट इन जीपीएस, अल्टीमीटर, स्विम्प्रूफिंग तथा फॉल डिटेक्शन फीचर्स अहम तथा बेहद उपयोगी हैं। कीमत की बात की जाए तो यह वॉच यूएस में 279 डॉलर की है जो भारतीय रुपये के हिसाब से 20,5000 रुपये के करीब है। भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है।


ऐप्पल वॉच सीरीज 6:

 

यह ऐप्पल वॉच सीरीज की अभी तक की सबसे खास वॉच है। यह एक ऐसी वॉच है जो प्रोडक्ट रेट एडिशन के साथ आती है। इस वॉच की सबसे खास बात यह है कि कि सेल से होने वाला जितना भी लाभ है वह एप्पल चैरिटी के लिए दे देगा, इसलिए इसमें रेड बैंड भी मिलता है। यह वॉच S6 प्रोसेसर के साथ पुरानी वॉच से 20% अधिक फास्ट होगी। इसकी सहायता से ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर किया जा सकता है तथा कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम की एक्टिविटीज भी पता लगायी जा सकती हैं। इसमें एक बेहतर फीचर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ-साथ सोलो लूप भी दिया गया है। यूएस में $99 में बिकने वाली इस एप्पल वॉच सीरीज 6 की कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से ₹40, 900 है।


आईपैड एयर (2020) भी हुआ लॉन्च:


एप्पल के आईपैड में सिंगल लेयर कैमरा तथा 10.9 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ-साथ इसकी बॉडी को रीडिजाइन किया गया है तथा इसके बॉर्डर फ्लैट रूप में आए हैं। एप्पल के पुराने आईपैड से काफी हद तक अपग्रेड करने के लिए इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन का समन्वय पावर बटन में ही किया गया है। इसके अलावा इसमें एप्पल A14 बायोनिक चिप का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह एप्पल का पहला प्रोसेसर है जो 5nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। आईपैड एयर (2020) की कीमत यूएस में 599 डॉलर (₹44,000) है।


आईपैड 4 (8th जनरेशन):


कंपनी के पहले आईपैड में मिलने वाले A10 बायोनिक चिप का अपडेट वर्जन A12 बायोनिक चिप इस आईपैड में दी गयी है। बता दें कि A12 बायोनिक चिप सबसे पहले एप्पल के आईफोन X में दी गयी थी। यह आईपैड डिजाइन के हिसाब से पिछले आईपैड जैसा है। इसके अलावा इसमें टच आईडी के साथ साथ स्मार्ट की बोर्ड कवर और एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करने वाले फीचर्स भी शामिल हैं।


एप्पल वन सर्विस:


बता दें कि इस times files इवेंट में कंपनी द्वारा एप्पल वन सर्विस भी लॉन्च की गई। यह एक क्लाउड सर्विस है। इसमें एप्पल कंपनी की सभी पेड सर्विसेस की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसकी खास बात यह है कि इसके तहत व्यक्ति अपने डेटा को ऐप्पल सेक्योर सर्वर पर स्टोर कर सकते हैं।


इसे भी पढ़े: Smartwatch खरीदते समय ध्यान रखें यह बातें | Buy the Right Smartwatch


इस तरह से एप्पल ने इस वर्चुअल इवेंट में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस लॉन्च करके इन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया है और सभी के लिए बेहतर फीचर्स वाली डिवाइसेस लॉन्च की हैं।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)