smart-watch-aryavi
टेक ज्ञान

Smartwatch खरीदते समय ध्यान रखें यह बातें | Buy the Right Smartwatch

आजकल की फैशनेबल लाइफस्टाइल के चलते दुनिया में हर  औधोगिक कंपनी ,मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ,व इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद आकर्षक कपड़े वह गैजेट्स बना रही हैं ।

आकर्षक दिखने वाले  ये गैजेट्स हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं ,जैसे -हमारे जीवन में मोबाइल फोन इसके बिना तो कोई भी काम अधूरा सा रह जाता है इस फोन में  हमारे जीवन में अलग जगह बना ली  है । 

वैसे ही अब स्मार्ट वॉच हमारे दिलों में जगह बना रही है। विभिन्न कंपनियां इस होड में लगी है, कि उनकी स्मार्ट वॉच अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा अच्छी हो और वह अच्छे-अच्छे फीचर्स के साथ अपने स्मार्ट वॉच को लॉन्च करती हैं ।  

तो जब भी हम स्मार्टवॉच को लेने जाते हैं तो हम अक्सर कई गलतियां कर बैठते हैं। How to Buy the Right Smartwatch


आइए हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे स्मार्ट वॉच लेते  वक्त न करे कोई भी गलती ध्यान में रखें  यह 10 बातें 


फेक ब्रांड  से बचें

जी हां ! बाजार में आप जब स्मार्ट वॉच लेने जाते हो तो उसमें कई सारे स्मार्ट वॉचेस ऐसी होती हैं ,जिसमें ब्रांड का नाम फेक होता है, उदाहरण के तौर पर  यदि आप स्मार्ट वॉच लेने जाते हैं  तो कई फेक कंपनियां स्मार्ट वॉचेस की सेकंड कॉपी  बना लेती है और असली कंपनी होने का दावा करती है, यदि आप अपने स्मार्ट वॉच ले रहे हैं ,तो उस कंपनी का  मार्क  उस घड़ी पर  जरूर देखें ,यदि वहां पर लोबों नहीं है ,तो उसके कागजों पर खोजने की कोशिश करें , हो सके  तो दुकानदार को बोले कि इस कंपनी का लोबो हमें जरूर दिखाएं । कंपनी का लोबो आपको घड़ी के स्क्रीन में या घड़ी के बैक  बॉडी पर  देखने को मिल जाएगा ,अधिकतर कंपनियां अपने बैंड पर भी अपने  कंपनी का नाम लिखती है।


इसे भी पढ़े: Huawei स्मार्ट वॉच हार्ट रेट मॉनिटर के साथ | Huawei Watch Fit Review


प्राइस (मूल्य) 

आप यदि स्मार्ट वॉच खरीदने बाजार में निकलते हैं, तो कृपया पहले उसका ऑनलाइन प्राइस चेक कर ले, या फिर गूगल में डालकर उस वॉच के बारे में सर्च कर ले क्योंकि आपको प्राइस के मामले में भी लूटा जा सकता है।


बैंड क्वालिटी 

आपने अक्सर देखा होगा कि स्मार्ट वॉच हैंड बैंड के फैशन में ट्रेंड कर रही है ,तो आप जब  भी स्मार्ट वॉच खरीदें तो उसके हैंड बैंड की क्वालिटी चेक कर ले, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि वह बैंड 1 माह से ज्यादा नहीं चल पाता है, और टूट जाता है। तो इसके लिए आप वारंटी कार्ड व गारंटी कार को अपने पास रखें।


बैटरी बैकअप

स्मार्ट वॉच खरीदते समय उसकी बैटरी को उसी समय चेक कर ले, कि  चार्ज हो रही है या नहीं ।कई बार स्मार्ट वॉच में बैटरी फंक्शन खराब हो जाता है ,और यह भी जरूर जान ले कि यह बैटरी बैकअप आपका कितने समय तक रहने वाला है।


ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

स्मार्ट वॉच कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को उसी समय चेक कर लें ,यदि वह आपके फोन से कनेक्ट हो पा रही है तो आपको फोन कॉल्स मैसेजेस नोटिफिकेशन मिलने में आपको ही सहूलियत होगी , कई बार आप फोन को जेब में डाल देते हैं तो आपकी स्मार्ट वॉच ही फोन में आई नोटिफिकेशन आपको बता देती है।


वाटर प्रूफ 

यदि स्मार्ट वॉच की  कंपनी स्मार्ट वॉच के वाटर प्रूफ होने का दावा करती है  तो उसकी भी जांच अवश्य कर लें आप यह सुनिश्चित कर लें कि वह घड़ी वाटर प्रूफ है या नहीं ।

 

फिटनेस फीचर

यदि आपके स्मार्ट वॉच में फिटनेस फीचर है ,तो आप उसे दुकान में ही चेक कर ले ,जैसे दुकान में ही  कुछ कदम जाकर अपने कदमों को  गिन लें , यदि स्टेप काउंट सही किया है ,तो फिर हाथ में पहन कर हाथ को हवा में हीलाएं, देखिए वह ऐसे में भी आपके स्टेप काउंट कर रही है या नहीं ,यदि वह ऐसे में आपके स्टेप काउंट करेगी तो इसका मतलब  उसका फिटनेस फीचर कहीं ना कहीं खराब है ।


लाइट वेट

जी हां यदि आप स्मार्ट वॉच खरीदते हैं तो वह अपने हाथ के हिसाब से खरीदें बहुत सारी स्मार्ट वॉच काफी हैवीवेट की होती है जिसे कैरी करने में बहुत ज्यादा कठिनाई होती।


वारंटी कार्ड जरूर ले  या स्मार्ट वॉच की पॉलिसी  जान ले 

 कुछ स्मार्ट वॉच की कंपनियां ऐसी होती हैं जो अपने स्मार्ट वॉच के साथ वारंटी कार्ड प्रोवाइड करवाते हैं और कुछ कंपनियां अलग पॉलिसीज आपको बताती हैं तो आप कृपया उन को ध्यान में रखें क्योंकि

ऐसे में यदि आपकी घड़ी 6 माह में खराब होती है तो उसे दोबारा सही करा पाएंगे तो गारंटी कार्ड का ख्याल रखें ।


ऑनलाइन लेने से पहले रखें ध्यान

ऑनलाइन स्मार्ट वॉच को खरीदते समय उसके आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ उसके रिव्यूस पर भी ध्यान दें करीबन 20 से 30 रिव्यू जरूर पढ़ें इससे आपको बेहतर स्मार्ट वॉच खरीदने में सहायता मिलेगी  और आपकी मनचाही स्मार्ट वॉच आपकी कलाई की शोभा बढ़ा रही होगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)