iPhone-12-launched
टेक ज्ञान

Apple ने लांच किए iPhone 12 मॉडल्स | iPhone 12 Models Features & Price

USA की दिग्गज टेक कंपनी ने iPhone12 को लॉन्च कर दिया है। iPhone12 के मॉडल्स की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग तय की गई है। एप्पल ने इस साल के दूसरे इवेंट में आईफोन 12 के साथ-साथ कई मॉडल को पेश किया। जिनमें iPhone12 mini, iPhone 12 Pro व  iPhone 12 Pro Max शामिल है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में | iPhone 12 Models Features & Price

iPhone 12:  सबसे पहले बात करेंगे हम iPhone12 के कलर वेरिएंट्स की, तो इसे ब्लू, रेड, ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें अब तक का सबसे टिकाऊ और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले को शामिल किया गया है। डुअल कैमरा और सिरेमिक शील्ड iPhone 12 को मजबूत बनाता हैं।   


iPhone12 में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP वाइड एंगल लेंस से लैस है। कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें iPhone12 में आ सकती हैं। कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार कर लिया है।


बात करें iPhone12 की शुरुआती कीमत की तो इसके कीमत 79,900 रुपए तक तय की गई है।

General

Brand Apple
Model IPhone 12
Release Date 13 October 2020
Launched in India Yes
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 146.7 x 71.5 x 7.4mm
Weight(g) 162
Battery capacity(mAh) 2815
Removable battery No
Fast Charging Yes
Colours Black, White, Red, Green, Navy Blue

Display

Screen size(inches) 6.1
Touchscreen Yes
Resolution 2532 x 1170

Hardware

Processor Hexa Core (2.65 GHz, Dual core, Lightning + 1.8 GHz, Quad core, Thunder)
Processor make A14 Bionic processor
RAM 4GB
Internal Storage 64GB
Expandable Storage No
Dedicated microSD slot No

Camera

Rear Camera 12-megapixel (f/1.6) + 12-megapixel (f/2.4)
Rear Flash Yes
Front Camera 12-megapixel (f/2.2)

Software

Operating System iOS 14

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Yes, v 5.00
NFC Yes
Headphones 3.5mm
Infrared No
USB OTG No
USB Type-C No
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes

इसे भी पढ़ें : रेट्रो लुक में स्मार्ट वॉच | Amazfit Neo Smartwatch Specifications


iPhone12 mini :  एप्पल ने iPhone12 mini को भी लॉन्च किया, जिसे 5.4 और 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5G स्मार्टफोन है। इसमें भी  iPhone12 वाला प्रोसेसर को शामिल किया गया है।

इस फोन को स्टोरेज के साथ अलग-अलग कीमत में पेश किया गया है।  iPhone12 mini 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपए जबकि 128GB स्टोरेज की कीमत 74,900 रुपए तक रखी गई है। 


iPhone 12 Pro : आईफोन के इस मॉडल को 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लांच किया गया है। iPhone 12 Pro में 12 MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लेंस + 12 टेलिफोटो लेंस को शामिल किया गया। इसमें डीप फ्यूजन कैमरा भी मौजूद है। iPhone 12 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए तय की गई है।


iPhone 12 Pro Max : इस मॉडल को 6.7 इंच रेटिना डिसप्ले के साथ लांच किया गया है। इसमें 1284*2778 पिक्सेल और 19:5:9 रेशिओ में डिस्प्ले दिया जाएगा। जय हो 6GB रैम के साथ 3 इंटरनल मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो 128GB, 256Gb व 512GB इंटरनल मेमोरी के साथ शामिल है।

इस मॉडल को 12 MP अल्ट्रा वाइड + 12 वाइड एंगल लेंस + 12 टेलिफोटो लेंस के साथ लांच किया गया। साथ ही इसमें डीप फ्यूजन कैमरा फीचर मौजूद है। सेल्फी के लिए 12 MP का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है। iPhone 12 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपए तक तय की गई है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)