चीनी कम्पनी हुआमी हमेशा से ही स्मार्ट वॉच के आकर्षक फीचर्स और लुक की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चर्चा का विषय बना रहता है। अपनी इन्हीं खूबियों के साथ हुआमी ने भारत में अमेजफिट नियो स्मार्टवॉच की शानदार लांचिंग की है। अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि क्या है इसकी खूबियां! Amazfit Neo Smartwatch Specifications
Amazfit Neo स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन
बैटरी: इस स्मार्टवॉच में 160mAh की बैटरी लगी हुई है। कम्पनी का दावा है कि अमेजफिट Neo स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 28 दिन चलेगी।अर्थात इस स्मार्टवॉच का बैटरी बैकअप लगभग 1 महीने का है।
डिस्प्ले: 1.2 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले के साथ रेट्रो लुक में इस स्मार्टवॉच को लांच किया गया है ऐसे लुक में 70-80 के दशक में भारतीय कम्पनियों द्वारा घड़ियां निर्मित की जाती थी।अमेजफिट नियो में अलग -अलग फीचर्स तक जानेे के लिए 4 नेेवीगेशन बटन दिए गए हैैं। जिससे इस स्मार्ट्वाच का लुक काफी स्पोर्टी हो जाता है। रेट्रो स्टाइल में लांच यह स्मार्ट वॉच आपको ब्लैक, ग्रीन और रेेेड कलर में मिलेगी।
हार्ट रेट मॉनिटर: अमेजफिट नियो में 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर जैसे फीचर्स भी है जो आपकी एक्विटी के अनुसार आप को हार्ट रेट दिखाते हैं।
इसे भी पढ़ें : वायरलेस एयर फोन व स्मार्ट टेलिविज़न लॉन्चिंग | Realme Products Launch
सेंसर: कम्पनी ने अमेजफिट निओ स्मार्टवॉच में PPG Bio ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर लगा हुआ है।
Deep Sleep Moniter: इस वॉच में लाइट स्लीप मोनीटर , रैपिड आई मूवमेंट और वर्किंग, रनिंग, साइकिल जैसे थ्री स्पोर्ट्स मोड़ दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप डे-टू-डे एक्विटी के बारे में जान सकते हैं।
Water Resistant: इस वाच की खास बात यह है कि इस वॉच को पहनकर आप अंडरवाटर 50 मीटर तक जा सकते हैं। साथ ही इस घडी में पर्सनल एक्विटी, इंटेलिजेंस अससेमेंट फीचर भी है। जो आपको समय समय पर बताता रहता है कि आप हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए क्या करें और क्या न करें।
ब्लूटूथ: 5.0 ( Android 5.0 या iOS 10.0 सपोर्ट करने वाले सभी डिवाइसेज आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।