Realme Products Launch
टेक ज्ञान

वायरलेस एयर फोन व स्मार्ट टेलिविज़न लॉन्चिंग | Realme Products Launch

Realme कंपनी Smarter Living 2021 इवेंट के दौरान अपने सारे गैजेट्स को 7 अक्टूबर 12:30 बजे के दिन भारतीय बाजार में लांच करने जा रही है। जिसमें स्मार्टफोंस , टेलीविजन, स्पीकर व वायरलेस इयरफोन शामिल हैं । 


आज हम आपको लांच होने वाले  वायरलेस इयरफोन,व  टेलीविजन के बारे में बताएंगे कि इनका डिजाइन कैसे रहने वाला है,  व इनमें क्या-क्या फीचर्स होंगे साथ ही प्रोसेसर के बारे में  भी  बताएंगे कि रियल मी कंपनी आपको अपने गैजेट्स में  क्या क्या खास  चीजों से रूबरू कराने वाली है ? Realme Products Launch


आइए जानते हैं  इस लेख के माध्यम से Realme Buds Wirless Pro  के  बारे में। 


आपको बता दें कि रियल मी ने Realme Buds Wireless Pro का टाइटल Redmi Beat Drop दीया है, जिसका डिजाइन बेहद आकर्षक होने वाला है।


डिजाइन 


इस वायरलेस एयर फोन को  नैक बैंड व नेकलेस स्टाइल में  तैयार किया गया है , ताकि यूजर्स को इसे पहनने में आसानी हो और कोई भी असुविधा ना हो,


बताया जा रहा है कि यह एयर फोन वाटरप्रूफ होने वाले हैं बताया जा रहा है कि  इन इयर फोंस की  सेल ऐमेज़ॉन व फ्लिपकार्ट ऑनलाइन मार्केट में लगेगी ।


रियल मी बड्स वॉयरलैस प्रो के शानदार फीचर्स 


अगर बात रियल मी बर्ड्स वायरलेस प्रो के शानदार फीचर्स की करें तो बताया जा रहा है कि इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 35 db का शोर कम करने का सामर्थ्य होगा साथ ही इसमें 3 पॉइंट 6 एमएम ड्राइव के साथियों फोन बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट मिलेगा जोकि एयर फोन को आपके मोबाइल टैब यह आपके पीसी से कनेक्ट करने में सहूलियत देगा।


इसे भी पढ़ें : स्मार्ट ग्लासेस के जरिए कर सकते हैं परिजनों से बात | Smart Glasses


बैटरी  Realme Buds Wireless Pro एयर फोन में  आपको 16 घंटे  का बैटरी बैकअप मिलेगा साथ इसमें चार्ज करने के लिए यूएसबी केबल मिलेगी।


अब बात करते हैं कि  रियल मी द्वारा डिजाइन SLED सुपर आई प्रोटक्शन टीवी की 


पहला एस एल ई डी 4K स्मार्ट टीवी जोकि एंटरटेनमेंट सूचना व कंप्यूटर सेटअप के साथ 7 अक्टूबर को रियल मी कंपनी द्वारा लांच होने जा रहा है आइए जानते हैं इसके डिस्प्ले ,  प्रोसेस व फीचर्स के बारे में। 


डिस्प्ले

सुपर एस एल ई डी टीवी की डिस्प्ले 55 इंच की बताई जा रही है ।  इसमें जो एस एल ई डी है व QLEDS  ,lED की तुलना में बेहद आकर्षक व कई गुना बेहतर है। इस  T. V  में  आपको आर जीबी बैकलाइटिंग दी जाएगी ,जो ऑटोकरेक्ट के साथ आपकी टीवी की स्क्रीन स्वयं से वाइट कलर की हो जाएगी , जिससे ब्लू लाइट किरणों से बचा जा सकेगा कहा जा रहा है कि इस इफ़ेक्ट से ब्लू लाइट किरणों का प्रभाव कम हो जाएगा


स्टोरेज

जैसा आपको पता है कि आधुनिक गैजेट्स में अब टीवी में भी स्टोरेज आने लगी है तो अगर बात इस टीवी स्टोरेज की करें तो इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है ।


प्रोसेसर

जी हां हर गैजेट्स का अपना प्रोसेसर होता है , उसी तरह इस टीवी का प्रोसेसर media Tek quard core  दिया है, जो कि Mali470 Gpu ARM Cortex -A53 CPU  के साथ आयेगा। 


कनेक्टिविटी

यह टीवी ब्लूटूथ से कनेक्ट की जा सकती है , साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट भी शामिल है ,आप अपने फोन को, टेबलेट को या अपने पीसी को इस टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं ।

जिससे आप बड़ी स्क्रीन पर अपने वर्चुअल क्लासरूम या ऑफिस वर्क से संबंधित वीडियोस को बेहतर तरीके से देख सकते है ,यह टीवी आपकी आई प्रोटक्शन के लिए बहुत उपयोगी है ,इससे आपके आंखों पर तनाव नहीं पड़ेगा ।


एक्सेसरीज

एलइडी 4K स्मार्ट टीवी के साथ रियलमी आपको 4 w का क्वाड स्पीकर Dolby ऑडियो प्रोवाइड करवाएगा ।


मूल्य 

कम्पनी द्वारा  लांच होने वाले इन प्रोडक्ट के बारे में मूल्य की जानकारी अभी नहीं  दी गई है, 7 अक्टूबर  को यह बात सभी के सामने आयेगी।


ऐसे ही और अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारी इस वेबसाइट पर।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)