boat-launch-new-earphone
टेक ज्ञान

Boat Rockerz 335 Bluetooth Headset Launch

नया वायरलेस इयरफोन को Boat ने किया भारत में लॉन्च। फीचर्स के मुताबिक इसमें aptX सपोर्ट के साथ cVc नाइज कैंसलिंग फीचर भी दिया गया है।


भारतीय कंपनी Boat ने ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोंस को Boat Rockerz 335 के नाम से लांच किया। शानदार नेकबैंड इयरफोन के लिए माने जाने वाली बोट कंपनी ने एक बार फिर बेहतर फीचर्स के साथ वायरलेस इयरफोन को लॉन्च किया है। Boat Rockerz 335 को तीन कलर वेरिएंट्स रेड, ब्लू और येलो में पेश किया गया। aptX सपोर्ट व cVc नॉइस कैंसिलिंग फीचर के साथ इसे लांच किया गया।


आप इसे यहां भी देख सकते है!



इस वायरलेस इयरफोन की कीमत ₹1999 तक रखी गई है। वनप्लस और ओप्पो के ईयरफोन का मुकाबला करने के लिए कंपनी ने इस प्राइस रेट में Boat Rockerz 335 Bluetooth Headset को उतारा है। यह नेकबैंड ईयरफोन 30 घंटे तक की लिस्टिंग और कॉलिंग बैकअप दे सकता हैं।


फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए कंपनी ने इसमें यूएसबी type-c दिया है जो 10 मिनट चार्ज करके 40 मिनट तक की बैटरी बैकअप दे सकता हैं। कंपनी के अनुसार इसे वॉटर रेजिस्टेंस बनाने के लिए इसमें IPx5 रेटिंग दी गई है। 10 एमएम का इसे वायरलेस ईयरफोन में मुख्य ड्राइवर दिया गया है। म्यूजिक कंट्रोल के लिए इस ईयरफोन में कंट्रोल बटन दिए हुए हैं।


इसे भी पढ़ें : Whatsapp के लोकप्रिय सिक्योरिटी फीचर्स | WhatsApp New Security Feature


इस ईयरफोन में Qualcomm aptX और aptX HD सपोर्ट दिया गया है जिसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए लेटेंसी कनेक्शन मिलता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है। भारत में बढ़ रहे वॉयरलैस इयरफोन के चलन से लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने वायरलेस ईयरफोन को मार्केट में उतार दिया है।‌


Boat Rockerz 335 वायरलेस नेकबैंड में Qualcomm aptX क्या ब्लूटूथ कोडेक दिया गया है। जिसके साथ इसमें कॉलिंग के लिए वॉइस कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3 रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें रेड, ब्लू और येलो को शामिल किया गया। इस‌ वायरलेस नेकबैंड की कीमत ₹1,999 तक रखी गई है, जिसे 9 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर परचेज के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)