whatsapp-security-feature-aryavi
टेक ज्ञान

Whatsapp के लोकप्रिय सिक्योरिटी फीचर्स | WhatsApp New Security Feature

डिजिटलाइजेशन की इस दुनिया में लोगों द्वारा मैसेजिंग के लिए अनेक प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मैसेजिंग की इस होड़ में इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन का सबसे लोकप्रिय साधन व्हाट्सएप बन चुका है। जिसमें एंड -टू -एंड एंक्रिप्शन की सुविधा है। एंड -टू -एंड इंक्रिप्शन से लैस होने के बावजूद भी कभी-कभी आपकी निजी बातें, फोटोज, वीडियोज  के लीक होने का खतरा बना रहता है। आज हम आपको  बताएंगे कि हम अपने व्हाट्सएप को सेफ्टी के साथ कैसे यूज कर सकते हैं।


1. अपने व्हाट्सएप को बायोमैट्रिक लॉक करें


फोन के चोरी होने की स्थिति, या यदि कोई अन्य व्यक्ति आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन न कर पाए इसके लिए आप अपने Whatsapp पर  बायोमैट्रिकल  लॉक का उपयोग कर सकते हैं अधिकांश एंड्रॉयड स्मार्टफोन किसी न किसी प्रकार के एप्प लॉक के साथ आते हैं इसके बावजूद भी आप अपने अकाउंट को बायोमैट्रिक अनलॉक से सिक्योर कर सकते हैं ।एंड्रॉयड यूजर्स अब अपने व्हाट्सएप को फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट स्केनर के जरिए सेफ रख सकते हैं वही आई फोन्स मैं यह सिक्योरिटी फीचर फेस आईडी या टच आईडी के तौर पर दिया जा रहा है।


2. टू -फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करें।


टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करने से आपका अकाउंट डबल लॉक हो जाता है। पहले लेवल पर आप अपने अकाउंट के फेस लॉक, फिंगरप्रिंट या पासकोड से सिक्योर करेंगे।


इसे भी पढ़े : WhatsApp ने लांच की नई वेबसाइट- WhatsApp Launches Website For Security


दूसरे लेवल पर रजिस्टर नंबर को ऐड करेंगे Whatsapp अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए यह काफी अहम फीचर है यह आपके Whatsapp पर 6 डिजिट के  पासकोड से सिक्योर करता है पासपोर्ट की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आपके अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस पर चलाने का प्रयास किया जा रहा हो फोन चोरी होने की स्थिति में टू स्टेप्स ऑथेंटिकेशन काफी काम आता है क्योंकि यह ओटीपी जैसा नहीं है व्हाट्सएप यूजर्स को हर 72 घंटे में एक बार पासवर्ड पूछता है जिससे यह कंफर्म करता है कि Whatsapp अकाउंट सही यूजर्स के पास है या नहीं आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन की सेटिंग में जाकर अकाउंट सेक्शन के अंदर दिए गए टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन को इनेबल करना है।


3. प्रोफाइल सिक्योरिटी।


Whatsapp का यूज करने पर व्हाट्सएप हमें उस पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करने की आजादी देता है। जिसके लिए हमें सबसे पहले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है इसके बाद इसकी सेटिंग में जाकर अकाउंट बनाकर उस पर प्रोफाइल का एक ऑप्शन दिया जाता जिस पर हम अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाते हैं आपका प्रोफाइल पिक्चर केवल आपके कांटेक्ट ही देख पाए इसके लिए हम सेटिंग पर जाकर अकाउंट क्लिक करने के बाद प्राइवेसी का एक ऑप्शन आता है यहां पर आपको प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन नजर आएगा  जिसमें से आप माय कांटेक्ट कर सकते हैं।


4. अनचाहे कांटेक्ट करें ब्लॉक।


कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों से आपका बात करने का मन नहीं होता है काम के उद्देश्य से आपको उनका नंबर सेव करना पड़ता है तो इस कंडीशन में आप उन्हें अपने Whatsapp पर ब्लॉक कर सकते हैं इसके लिए आप अपने Whatsapp अकाउंट में जाकर प्राइवेसी क्लिक करने के बाद ब्लॉक के  ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. व्हाट्सएप पर अपनी किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल शेयर ना करें।


कई बार ऐसा होता है कि काफी प्राइवेसी का उपयोग करने के बावजूद भी हैकर्स और स्कैमर्स कि हम तक पहुंच बन जाती है वह नए-नए तरीकों के माध्यम से हमें फसाने की कोशिश करते हैं इस प्रकार के हैकर्स या स्कैमर्स से बचने के लिए Whatsapp आपको यह हिदायत देता है कि आप उनके साथ किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल या ओटीपी संबंधी अन्य संवेदनशील जानकारियां  शेयर ना करें।


6. किसी अनजान कॉल या मैसेज का रिपलाई न करें।


कई बार ऐसा होता है कि स्कैमर्स इंटरनेशनल कॉल जैसा लगने के लिए और लोगों को फंसाने के लिए अपने नंबर की मास्किंग करते हैं हम जानते हैं हमारे देश का कंट्री कोड +91 है यद्यपि आपके फोन पर ऐसा कोई अनजाना कॉल या मैसेज आता है तो कृपया आप उसे रिसीव करने से बचें।

WhatsApp New Security Feature ने हाल में ही 200 करोड़ यूजर्स के आंकड़े को पार किया है। इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए यह यूजर्स का सबसे फेवरेट ऐप है। यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस इंटरेस्टिंग बनाने के लिए व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर रिलीज करता रहता है ।व्हाट्सएप की खास बात यह है कि यह यूजर्स के सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर काफी अलर्ट रहता है इसलिए Whatsapp के इन सिक्योरिटी फीचर्स की जानकारी लें और अपना अकाउंट को सुरक्षित रखें


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)