whatsApp-launches-website-aryavi
टेक ज्ञान

WhatsApp ने लांच की नई वेबसाइट- WhatsApp Launches Website For Security

सिक्योरिटी एडवाइजरी, अपडेट्स और खामियों से जुड़े जानकारी के लिए व्हाट्सएप ने एक नई वेबसाइट लॉन्च की है।‌ व्हाट्सएप ने जो नई वेबसाइट या पोर्टल तैयार किया है वो हर महीने अपडेट किया जाएगा। अगर महीने से पहले ही कंपनी को सिक्योरिटी से जुड़ी वार्निंग जारी करनी हुई तो भी इस वेबसाइट के जरिए कंपनी यूजर्स को जानकारी देगी।


लोकप्रिय मोबाइल चैटिंग मैसेंजर एप व्हाट्सएप हर बार कुछ न कुछ नया अपडेट्स लेकर अपने यूजर्स को लाभ पहुंचाता है। दुनिया भर में व्हाट्सएप के 2 अरब से भी अधिक यूजर्स है, जो इस ऐप को लोकप्रिय बनाते हैं। लेकिन अधिक यूजर्स और साइबर हमले के खतरे के कारण इस ऐप में कुछ ना कुछ सिक्योरिटी खामियों का पता चलता रहता है। कंपनी द्वारा कहा गया कि व्हाट्सएप कम्युनिटी सिक्योरिटी खामियों की खबर रखने के लिए सेंट्रलाइज्ड लोकेशन की मांग कर रहे थे।


व्हाट्सएप ने एक नई वेबसाइट लांच की है। यह वेबसाइट दरअसल सिक्योरिटी एडवाइजरी, अपडेट्स और खामियों के बारे में बताएगी। व्हाट्सएप‌ की खामियों की बारे में भी यूजर्स वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।


व्हाट्सएप द्वारा जो नया पोर्टल या वेबसाइट तैयार की गई है वह हर महीने अपडेट की जाएगी। यदि महीने से पहले ही कंपनी सिक्योरिटी से जुड़े वार्निंग जारी करती है तो इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स को कंपनी जानकारी प्राप्त कराएगी। इस वेब पेज में न सिर्फ लेटेस्ट सिक्योरिटी बग्स के बारे में होगा बल्कि पेज पर आप क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं। जो 2018 में सिक्योरिटी खामियों का अकाइव  भी दिया गया था।


इसे भी पढ़े : Whatsapp लेकर आया है एडवांस्ड सर्च मोड फीचर | WhatsApp Latest Feature


कंपनी द्वारा व्हाट्सएप में खोजी गई 6 खामियों के विषय पर चर्चा के साथ इस नई वेबसाइट को लांच किया गया। इसी वेबसाइट पर कंपनी ने इन सिक्योरिटी खामियों का जिक्र किया है, हालांकि इन्हें ठीक कर लिया गया है।


निजता के अधिकार व हैकिंग को लेकर व्हाट्सएप हाल ही में सवालों के घेरे में था। पिछले वर्ष ही हो पाया गया था कि इजराइल की स्पाइवेयर मेकर NSO ग्रुप अपने टूल के जरिए व्हाट्सएप हैक कर सकती है। इस स्पाइवेयर का नाम Pegasus था।

व्हाट्सएप ने कहा कि हमारे पास ऐसे कोई सबूत नहीं है कि जो 6 खामियां व्हाट्सएप में पाई गई थी उसका फायदा है हैकर्स ने उठाया हो। हालांकि इन छह में से पांच खामियों को कंपनी द्वारा ठीक कर लिया गया था। कंपनी ने कहा कि इनमें से कुछ बग्स रिमोटली ट्रिगर हुए होंगे।


WhatsApp Launches Website For Security एडवाइजरी, अपडेट्स और खामियों के बारे में बताएगी।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)