advance-feature-mode-in-whatsapp-aryavi
टेक ज्ञान

Whatsapp लेकर आया है एडवांस्ड सर्च मोड फीचर | WhatsApp Latest Feature

मैसेंजर एप के प्लेटफार्म पर WhatsApp का धमाकेदार कब्जा है। किसी भी अन्य मैसेंजर एप की तुलना में WhatsApp मैसेंजर के सबसे अधिक यूजर हैं। अपने यूजर्स का विशेष ध्यान रखने के लिए WhatsApp नियमित तौर पर अपने फीचर्स को अपडेट करता रहता है। ताकि यूजर्स के मनोरंजन के साथ-साथ उनके डेली जरूरतों का भी कार्य हो सके। अब WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर के लिए WhatsApp Latest Feature 'एडवांस सर्च मोड' फीचर जारी किया है जिससे यूजर्स को WhatsApp पर चैट, फोटो, डॉक्यूमेंट, वीडियो, ऑडियो आदि को सर्च करने में काफी आसानी होगी। बीटा यूजर्स के लिए ही फिलहाल यह फीचर जारी किया गया है।‌ हालांकि आई ओएस (iOS) डिवाइस यूजर को करीब 1 महीने पहले ही उपलब्ध करा दिया गया।


इस्तेमाल कैसे करें : एंड्रॉयड बीटा वर्जन वाले यूजर्स के लिए ही अभी एडवांस्ड सर्च मोड को जारी किया गया है। इसके लिए यूजर को बीटा वर्जन 2.20.197.57 वाले वर्जन को अपडेट करना होगा। बीटा वर्जन अपडेट के बाद भी यह फीचर न  दिखाई दे तो आप WhatsApp को पुन: इंस्टॉल करके देखो। यदि फिर भी यह फीचर ना दिखाई दे तो फिर इसके‌ स्टेबल वर्जन जारी होने का इंतजार करें।

एडवांस सर्च मोड का यूज करने के लिए यूजर को टॉप बार में सर्च आइकॉन पर टैप करना होगा। इसके बाद कोई विशेष फाइल यानी कि इमेज, ऑडियो, वीडियो, फाइल्स या लिंक आदि को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद चैट में आसानी से आप फाइल को सर्च कर पाएंगे।


इसे भी पढ़े: Facebook पर अनचाहे कमेंट्स रोके | How to Block Comments on Facebook


अपकमिंग फीचर्स: कंपनी द्वारा नया रिंगटोन फीचर को लाया जाएगा, जिसमें इंडिविजुअल कॉल व ग्रुप कॉल के लिए अलग-अलग रिंगटोन होगा। इसके अलावा WhatsApp यूजर को नया एनिमेशन स्टिकर देकर चैट के एक्सपीरियंस को काफी बदल देगी। शॉर्टकट मेंन्यू में कैमरा ऑप्शन को भी ऐड करेगी जिसे रूम शॉर्टकट आने के बाद रिमूव कर दिया गया था ;कंपनी इसे फिर से ऐड कर रही है। फिलहाल ये सभी फीचर बीटा ऐप पर मौजूद है। 


WhatsApp के लोकप्रिय होने का कारण ही उसके अपडेट फीचर्स है।  जिससे यूजर्स को नए अनुभवों की प्राप्ति होती रहती है। मैसेंजर एप में सबसे अधिक यूजर्स संख्या वाला ऐप है। अधिक सुविधा व बेहतर फीचर के साथ यह कई डिजिटल कार्य व शेयरिंग वर्क भी पूरा करता है। किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे जगह में रह रहे दोस्त को भेजना हो या स्वयं व् WhatsApp में ही अपनी फोटोस, वीडियोस को दोस्तों को दिखानी हो, जैसे कई फीचर के साथ WhatsApp ने अपडेट किया है। जिससे यूजर्स का WhatsApp के प्रति लोकप्रियता बनी रहे तथा यूजर्स को भी बेहतर सुविधा व एक्सपीरियंस मिलता रहे।


ऐसे ही एप्स व फीचर से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)