डाटा व अन्य जानकारियों के लीक होने की संभावना को खत्म करता है यह स्वदेशी आई सी ब्राउज़र ऐप। इसका कारण यह है कि यह किसी भी प्रकार के डाटा का स्टोर नहीं करता। स्पीड तेज होने के साथ ही यह डाटा हिस्ट्री से सर्च किए हुए डाटा को स्वत: ही क्लियर कर देता है।
हाल ही में चीन के साथ बढ़ते तनाव व उस पर किए गए डिजिटल स्ट्राइक को देखते हुए भारत ने "आत्मनिर्भर भारत" अभियान को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में टाटा के पूर्व कर्मचारी, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्पित सेठ ने UC-Browser के विकल्प पर iC-Browser Launch किया तथा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से भारत का पहला स्वदेशी ब्राउज़र लॉन्च कर दिया है।
इसे भी पढ़े : Samsung New F-Series Smartphones हो सकते हैं भारत में लॉन्च
मल्टीनेशनल कंपनी TCS में कई वर्षों तक कार्यरत रहे अर्पित का कहना है कि "चीनी ऐप्स से भारत में डाटा चोरी करने की घटनाओं को रोकने के लिए आई सी ब्राउज़र ऐप बनाया गया है जिसका सर्वर भारत में ही होने से डाटा लीक होने की किसी भी कम संभावनाओं को खत्म किया जा सकता है। ये हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि लॉन्च होने के आधे घंटे के अंदर ही इसे 4 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया"।
इसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक यह है कि यह किसी भी प्रकार के डाटा का स्टोर नहीं करता, जिस कारण डाटा व अन्य निजी जानकारियां लीक नहीं हो सकेंगी। ब्राउजिंग की स्पीड तेज व साथ ही सर्च किया हुआ डाटा स्वत: ही हिस्ट्री से इरेज हो जाता है।
आई सी ब्राउज़र को और अधिक रोचक वह लोकप्रिय बनाने के लिए इसमें एक बेहद खास शॉर्ट वीडियो फीचर्स को भी जोड़ा गया है, जिससे टिक-टॉक जैसे ऐप की भी भरपाई होती रहे। इस ऐप में यूजर्स को आसान इंटरफ़ेस मिलता है जिससे वे वीडियो को एडिट, क्रिएट और शेयर कर सकते हैं।
शॉर्ट न्यूज़ के माध्यम से यूजर्स देश व दुनिया की खबरों को सबसे पहले प्राप्त कर सकता है साथ ही शॉर्ट वीडियो को आसानी से ऊपर और नीचे की तरफ स्वाइप करके देख सकता है। इसमें ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी भी विस्तार से मिलती है।
तो जल्द से जल्द इस स्वदेशी ऐप को डाउनलोड करके आत्मनिर्भर भारत में अपना सहयोग प्रदान करें, साथ ही इसकी सभी विशेषताओं का उपयोग कीजिए।