दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के भारत में गैलेक्सी एम (Galaxy M) व ए (A) सीरीज के साथ अब कैमरा सेंट्रिक F-Series के फोन भी उपलब्ध हो सकते हैं। कंपनी जल्द ही बजट सेगमेंट में नया कैमरा सेंट्रिक का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी में सैमसंग का नाम अग्रणी रहा है। कंपनी समय-समय पर नई सीरीज के साथ फोन को लॉन्च करती रही है। पिछले काफी दिनों से सैमसंग की नई एफ-सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई थी। इस फोन को कंपनी बजट सेगमेंट में नया कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन में लॉन्च करेंगी। कंपनी द्वारा एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी पुख्ता कर ली गई है कि वह भारत में मौजूद गैलेक्सी एम और ए सीरीज के साथ अब कैमरा सेंट्रिक एफ सीरीज फोन को लॉन्च करने जा रही है।
आप यह मोबाइल भी देख सकते हैं:
ट्विटर पर गैलेक्सी एफ सीरीज का एक टीजर कंपनी ने सैमसंग इंडिया के आधिकारिक अकाउंट पर जारी किया है। खबर यह है कि गैलेक्सी 41 इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसे Google Play Console और गीमबेंच पर देखा गया है, जिसका कोडनेम SM-F415F है। अपने ट्वीट में सैमसंग ने लिखा है कि 'नया गैलेक्सी एफ आपके ऊपर अपनी छाप छोड़ जाएगा, जुड़े रहिए #Fullon के लिए"। फिलहाल कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के तारीख का खुलासा नहीं किया गया।
यह हो सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी F41 के अनुमानित फीचर्स
- Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में डुअल सिम सपोर्ट और रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
- सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 1080*2340 पिक्सेल का रेजोल्यूशन होगा। Exynos 9611 प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में मिलेगा।
इसे भी पढ़े : सेमसंग के बजट स्मार्टफोन्स की कीमतें | Samsung Smartphone Price Cut
- इस फोन में 6जीबी रैम और दो इंटरनल स्टोरेज विकल्प - 64GB व 128GB के साथ उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सपोर्ट से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ इस स्मार्टफोन को उतारा जाएगा, जिसका मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल और इसके अतिरिक्त फोन में अल्ट्रा वाइड और मैक्रो लेंस दिया गया। फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेसर देगी।
- 6000 एमएएच बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस गैलेक्सी FC1 को 3 कलर्स वेरिएंट्स- ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में पेश कर सकती हैं।
- कीमत की यदि हम बात करें तो कंपनी द्वारा कोई फिक्स कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया, हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एफ सीरीज का पहला स्मार्टफोन ₹30 हजार तक का हो सकता है।








