दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के दो बजट स्मार्टफोन्स गैलेक्सी M01 Core तथा गैलेक्सी M01S की कीमतों में कटौती की गई है। सैमसंग के ये स्मार्टफोन्स भारत में इसी साल जुलाई में लॉन्च किए गए थे। तब कंपनी ने इन फ़ोन्स को बजट रेंज में लॉन्च किया था।
आजकल लगभग कई टेक कंपनियां अपने हाई रेंज स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर रही हैं। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग के दो बजट स्मार्टफोन्स सस्ते हो गए हैं। इनकी कीमत 500 रुपये कम की गई है। यह जानकारी रिटेल सोर्सेज के हवाले से 91 मोबाइल्स द्वारा दी गयी है। इन नई कीमतों के साथ ये फोन्स सैमसंग की वेबसाइट तथा ऐमज़ॉन इंडिया पर या ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।
इन दो स्मार्टफोन्स में Samsung Galaxy M01 Core के 1 जीबी+16 जीबी के वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये के स्थान पर 4,999 रुपये, 2 जीबी+32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये के स्थान पर 5,999 रुपये हो गयी है। वहीं Samsung Galaxy M01S की बात करें तो इसके 3 जीबी+ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये के स्थान पर 9,499 रुपये हो चुकी है। Samsung Smartphone Price Cut
आइये इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं
Samsung Galaxy M01 core
इसमें दो वेरिएंट उपलब्ध हैं 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी। गैलेक्सी M01 core में 5.3 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ बड़ी डिस्प्ले आती है तथा इसमें डार्क मोड इंटीग्रेशन भी उपलब्ध है। इसकी मैमोरी को 512 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड गो आधारित वन यूआई सॉफ्टवेयर पर कार्य करता है। स्पीड तथा मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक 6739 क्वाड कोर प्रोसेसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी तथा 3.5 एमएम का हेडफोन जैक उपलब्ध है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गयी है। इस फोन में सेल्फी के लिए एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 एमपी कैमरा तथा बैक पैनल पर एफ/2.2अपर्चर के साथ 8 एमपी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। इसकी सिम ट्रे में तीन स्लॉट हैं तथा यह फ़ोन तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े: यूनिक डिजाइन में किया गया LG Wing स्मार्टफोन लॉन्च | LG Wing Features
Samsung Galaxy M01S
दूसरी और इस फोन की बात करें तो यह फोन एक वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। 6.2 इंच एचडी + टीएफटी इनफिनिटी-v डिस्प्ले इसमें मिलती हैं। इसमें मीडिया टेक हेलिओ P22 प्रोसेसर, प्रीमियम डिज़ाइन और ग्लॉसी फिनिश के साथ उपलब्ध है। कैमरे की बात की जाए तो सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0अपर्चर के साथ 8 एमपी का कैमरा तथा बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा जिसमें एफ/1.8अपर्चर के साथ 13 एमपी प्राइमरी कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। यह फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है। सिम ट्रे में तीन स्लॉट मिलते हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी तथा 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है। इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी दी गयी है।