टी-शेप यूनिक डिजाइन और डुअल स्क्रीन से लैस इस फोन की स्क्रीन को घुमाया जा सकता है। एलजी के विंग स्मार्टफोन को साउथ कोरिया स्थित एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया।
दो स्क्रीन के साथ Lg wing ने एक अनोखा और शानदार फोन लॉन्च किया है। एलजी विंग में sweivel मोड और Gimbal कैमरा जैसी खासियत इस स्मार्टफोन में दी गई है। काफी दिनों से चर्चा में रहने के पश्चात आखिरकार एलजी विंग ने इस स्मार्टफोंस को लॉन्च कर ही दिया है। स्मार्टफोन मार्केट में एलजी ने अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत अपनी पहली डिवाइस लांच की। दो डिस्प्ले के साथ पेश इस स्मार्टफोन में एक swivel स्क्रीन है जो 90 डिग्री पर है क्लॉक वाइज रोटेट हो जाती है। मल्टी टास्किंग एक्सपीरियंस के लिए कई सॉफ्टवेयर ट्वीक भी किए गए हैं, जिससे फार्म फैक्टर को सपोर्ट मिल सके।
यदि बात करें हम इसके खास फीचर्स की, जो इसे यूनिक डिजाइन में पेश करती है। तो इस फोन में T-shape यूनिक डिजाइन है जो डूअल स्क्रीन से लैस है व स्क्रीन को घुमाया भी जा सकता है। इस फोन को साउथ कोरिया में एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया। हाल ही में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है लेकिन एलजी विंग का डिजाइन इन सब में सबसे अलग और दमदार है। इस स्मार्टफोन को अरोरा ग्रे और स्काई ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। फिलहाल अभी इस स्मार्टफोन के अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च होने के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।
LG Wing : फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
LG Wing Features - एलजी विंग के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Curved फुल एचडी प्लस P-OLED स्क्रीन दी गई है। जो कि प्राइमरी स्क्रीन है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:5:9 और पिक्सल डेंसिटी 395 पीपीआई है। इस प्राइमरी स्क्रीन को टी-शेप में घुमाया जा सकता है। इसके साथ ही 3.9 इंच फुल एचडी प्लस G-OLED स्क्रीन दी गई है, यह सेकेंडरी स्क्रीन जिसका रेशियो 1:15:1 और पिक्सल डेंसिटी 419 पीपीआई है।
इसे भी पढ़े: Titan हाई-टेक रिस्ट वॉच की नई सीरीज | Titan Hi-Tech Watch Series
LG Wing में एक हिंज दिया गया है जो हाइड्रोलिक डापर और ड्यूल स्प्रिंग और ड्युल लॉक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि हिंज मेकैनिज्म को दो लाख बार रोटेट कर परीक्षण किया गया है, मुख्य स्क्रीन पर कंपनी ने थर्मोप्लास्टिक पॉलीऑक्सीमीथिलीन का इस्तेमाल किया है जिससे दूसरी स्क्रीन पर स्क्रैच रोकने में मदद मिलेगी।
यूजर्स के लिए बेहतर सुविधा हेतु मुख्य स्क्रीन पर वीडियो प्ले के दौरान ही दूसरी स्क्रीन का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिसके लिए sweivel mode में फोन का पूरा अगला हिस्सा 90 डिग्री पर क्लाकवाइज रोटेट हो जाता है और मुख्य स्क्रीन लैंडस्केप कोड में रहती है। जिससे वाइड स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलता है। एलजी ने इसके लिए यूट्यूब और ट्यूबी जैसे प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनरशिप की है। मुख्य स्क्रीन पर वीडियो प्ले के दौरान सेकेंडरी स्क्रीन एक मीडिया कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल की जा सकेगी।
LG Wing में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB व 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए से 2टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी व 12 मेगापिक्सल का सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में जान फूंकने के लिए 4000 एमएएच पावर की दमदार बैटरी दी गई है।
एंड्राइड 10 ओएस पर रन करने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ5.1, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वाटर व डस्ट प्रूफ के लिए हैंडसेट आईपी 54 रेटिंग के साथ आता। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0+25 वाट फास्ट चार्जिंग और 10 वाट वायर लैस सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 169.5 * 74.5*10.9 मिलीमीटर और 260 ग्राम वजन है।
LG Wing : कीमत व उपलब्धता
फोन की बिक्री को साउथ कोरिया में अक्टूबर तक शुरू की जाएगी, इसके बाद इसे यूरोप व नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इस यूनिक स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी फिलहाल अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।