सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने Copy-Paste ट्वीट्स पर लगाम लगाने का बड़ा फैसला कर लिया है। ये फैसला किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा साबित हो सकता है।
यदि आप सोशल मीडिया के शौकीन हैं और यहाँ ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपके लिए Latest Twitter Updates महत्वपूर्ण हो सकती है। ट्विटर पर कॉपी पेस्ट वाले ट्वीट्स को लेकर ट्विटर ने बड़ा ऐलान किया है, जिससे आईटी सेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल ट्विटर ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि ऐसे ट्वीट्स जिसमें कॉपी पेस्ट हो जिसका अर्थ है यदि आप किसी के ट्वीट्स को उसी के जैसा हूबहू कॉपी करते हुए अपने एकाउंट से ट्वीट करते हो या ऐसे ट्वीट्स जिन्हें बहुत सारे व्यक्ति एक जैसा ट्वीट कर रहे हों इन्हें वह टाइमलाइन से हाइड कर देगी।
ट्विटर ने ये ट्वीट करते हुए समझाया
ट्वीट करते हुए ट्विटर ने लिखा है कि कुछ समय से साइट पर ऐसे ट्वीट्स में काफी बढ़ोतरी हो रही है जो कॉपी पेस्ट किये हुए हों। इसी वजह से इनकी विजिबिलिटी को कम करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब यह है कि ट्विटर ने अपनी सेंसरशिप पॉलिसी को अपग्रेड करते हुए इसमें Copy-Paste वाले ट्वीट को भी ऐड किया है। आजकल की ऑनलाइन प्लेटफार्म की दुनिया मे ऐसे कॉपी पेस्ट वाले ट्वीट्स का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है जिस पर लगाम लगाने की बहुत जरूरत थी इसके लिए ट्विटर का यह कदम सराहनीय बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचना है तो इतनी दूरी करें मेंटेन | Coronavirus Prevention
यह बात यही खत्म नहीं हो जाती ट्विटर ने स्मार्टफोन एप में भी यह फीचर अपडेट किया है जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने ट्वीट्स को कॉपी करने का विकल्प बंद कर सकते हैं जिससे आपके द्वारा किये गए ट्वीट को कोई और कॉपी नहीं कर सकता है। इसके अलावा ट्विटर ने हाल ही में एक और फीचर लॉन्च किया है जिसे 'Retweet with quote' नाम दिया गया है।
ओरिजिनेलिटी को बरकरार रखने के लिए
यह बात सच है कि असली कंटेंट को कॉपी करके अपने नाम से उसे पेस्ट करने में कॉपी पेस्ट करनेवाले को अधिक और असली कंटेंट राइटर को भारी नुकसान होता है। कॉपी पेस्ट हटाने के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है।
देखा जाए तो Copy-Paste का सबसे अधिक प्रयोग स्मैपिंग और कैम्पेन के लिए ही होता है। जिनका राजनीतिक प्रोपेगेंडा के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता है और हज़ारों अकाउंट्स से एक जैसे ट्वीट किए जाते हैं।
इस तरह से ट्विटर का Copy-Paste हटाने का यह फैसला ओरिजिनेलिटी के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है वहीं कॉपी पेस्ट को रोकने के लिए यह कदम आवश्यक भी लगता है।