कोरोना काल में एक ओर जहां सभी लोग अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं वहीं इस वक्त टैक्स भरने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तिथि 30 नवम्बर 2020 कर दी गयी है। ITR Filling Deadline Extended
आपको बता दें कि सबसे पहले रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी लेकिन कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए इस तारीख को 30 नवंबर कर दिया गया है। 31 मार्च के बाद यह तिथि 31 जुलाई की गई परंतु इसको भी बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है, अब अंतिम बार यह बढ़ाई गई है। तीन बार बढ़ाई गई इस तिथि में इस बार रिटर्न भरने वालों को 2 महीने अधिक का समय मिल गया है, जिससे अब सभी लोग अपने पूरे समय को लेकर और वक्त पर अपना आइटीआर भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि | GST Return Due Date
इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से लोगों को इस प्रकार की बड़ी मोहलत के रूप में राहत दी गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा कि-"मौजूदा समय को समझते हुए और ध्यान में रखते हुए हमने एक बार फिर डेडलाइंस को बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आइटीआर फाइलिंग की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है उम्मीद है कि इससे टैक्सपेयर्स को बेहतर प्लानिंग में मदद मिलेगी।"
सीबीडीटी के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से 29 सितंबर 2020 तक कुल 33.5 चार लाख करदाताओं के 1.18324 करोड़ रुपए रिफंड किए गए हैं जिनमें 32,230 करोड़ आयकर देने वालों के और 86,094 करोड रुपए कॉर्पोरेट टैक्स के रूप में रिटर्न किए गए हैं।
कोरोना जैसे बड़े संकट को देखते हुए करदाताओं को एक बड़ी राहत देने के विचार से आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बचत कर निवेश/भुगतान की आखरी तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है तथा वित्त वर्ष 2019-20 (आंकलन वर्ष 2020-21) के लिए पर्सनल इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य रिटर्न की आखरी तारीख को भी बढ़ा दिया गया है।
सीबीडीटी ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई व्यक्ति 30 नवंबर के बाद आईटीआर भरता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए सभी लोग समय से अपना-अपना आइटीआर भर लें यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसे लेकर आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यह बात जानने योग्य है कि इनकम टैक्स भरने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने नये 26AS फॉर्म जारी किए हैं जिनके द्वारा आयकर रिटर्न भरना आसान है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसमें आय के सभी स्रोतों का उल्लेख करना जरूरी है और इसकी सही जानकारी भी होनी चाहिए। यदि आपके द्वारा कोई भी गलत जानकारी दी जाती है तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसी तरह की और भी कई जानकारियों के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट के साथ।