बहुत जल्द नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रस्तावित नीट प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने वाले हैं। फिलहाल तो ऐसी कोई भी तिथि अभी तक नहीं बताई गई है और ना ही कोई नोटिस एंटीए द्वारा जारी किया गया है परन्तु अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 12 अक्टूबर तक परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। NEET Result 2020
आप सभी लोग जानते होंगे कि नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) का आयोजन एंटीए द्वारा 13 सितम्बर 2020 को किया गया था तथा परीक्षा को ऑफलाइन मोड में करवाया गया था। इस परीक्षा को देने के बाद अभ्यर्थी किसी भी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तथा बीडीएस कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। भले ही एंटीए की ओर से परिणाम जारी करने की ऐसी कोई भी डेट नहीं बतायी गयी है परन्तु अब एंटीए के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि 12 अक्टूबर 2020 तक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि परीक्षा को कोरोना संक्रमण के दौरान करवाया गया था जिससे इसका काफी विरोध हुआ बच्चे और उनके अभिभावक परीक्षा को करवाने के इस फैसले के खिलाफ थे। परन्तु फिर भी लाखों विद्यार्थियों के लिए 3843 सेंटर्स पर यह परीक्षा करवाई गई। इसमें लगभग 15.97 लाख विद्यर्थियों ने भाग लिया लेकिन 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
इसे भी पढ़ें : नई शिक्षा नीति की विशेषता व मकसद | National Education Policy 2020
परीक्षा सम्पन्न होने के बाद एंटीए ने प्रश्न पत्र को भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया था उसके बाद आंसर की भी यहीं जारी की गई थी। तब आंसर पर किसी भी आपत्ति के लिए 27 से 29 सितम्बर का वक्त दिया गया था जो कि अब खत्म हो चुका है और अब इंतजार है तो बस रिजल्ट का।
परीक्षा परिणाम होगा स्कोर कार्ड के रूप में
परीक्षा के इस रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा जो कि एक स्कोर्ड कार्ड के रूप में दिखाई देगा और इसमें अभ्यर्थियों के मार्क्स और रैंक की जानकारी दी गई होगी साथ ही स्कोरकार्ड में टोटल मार्क्स, विषय के अनुसार परसेंटाइल स्कोर, कैटेगरी रैंक तथा ऑल इंडिया रैंक की भी पूरी जानकारी दी गई होगी।
आप भी अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी होगा
- सबसे पहले ntaneet.nic.in पर जाना होगा जो कि NTA की आधिकारिक वेबसाइट है।
- अब स्क्रीन पर दिखाए गए NEET-UG 2020 result पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक रिजल्ट पेज दिखाई देगा जिसमें उम्मीदवारों को अपना रोल नम्बर, सुरक्षा पिन तथा जन्मतिथि अंकित करनी होगी।
- अब परीक्षा परिणाम के तौर पर आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- इसका प्रिंटआउट ले लें ताकि यह भविष्य के लिए सुरक्षित रहे।
इसी तरह से किसी भी विषय पर पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट aryavi.com पर।