रिलाइंस जियो कंपनी अपने जियोफोन ग्राहकों के लिए नए ऑल-इन-वन प्लान्स लेकर आई है, इनमें ग्राहकों के लिए अलग अलग कीमतों के अनुसार डेटा तथा कॉल की सुविधाएं मिलती हैं और इनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
आजकल अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान्स अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रहीं हैं जो काफी सस्ते और किफायती होते हैं। इसी दौड़ में टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स अपडेट करके उन्हें 39% तक महँगा कर दिया था। वैसे तो कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को डेटा वाउचर्स, जियो क्रिकेट प्लान्स, कॉम्बो प्लान्स लॉन्ग टर्म प्लान्स आदि उनकी जरूरत के मुताबिक तथा उचित दामों में देती रहती है परंतु अब जियो कंपनी की तरफ से जियो फ़ोन और जियो फ़ोन 2 भी उपलब्ध हैं जो ग्राहकों को काफी लुभा रहे हैं। इन फोन्स के लिए भी कंपनी द्वारा नए और सस्ते प्लान्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने दो साल में ही 2 करोड़ जियो फ़ोन्स की बिक्री कर ली है। ऐसे फोन्स के लिए ही कंपनी ने ऑल-इन-वन प्लान बनाये हैं इन प्लान्स की कीमत काफी कम होने के साथ-साथ बेहतर डेटा और कालिंग सुविधाएं भी मिल रही हैं। ये प्लान्स 75 रुपये से शुरू होते हुए और 185 रुपये तक के हैं।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इन प्लान्स की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। Jio All in One Plans
जियो फोन प्लान जो 75 रुपये का है
इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए कुल मिलाकर 3 जीबी डेटा मिलता है इसके साथ ही जियो से जियो नंबर पर कॉल करने पर अनलिमिटेड कॉल तथा अन्य किसी भी नेटवर्क पर 500 मिनट की सुविधा मिलती है। इन सब के साथ 50 एसएमएस तथा जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में उपलब्ध है। यह प्लान सबसे कम कीमत वाला ऑल-इन-वन प्लान है।
इसे भी पढ़ें: ITR भरने के लिए बढ़ाई डेडलाइन | ITR Filling Deadline Extended
ऑल इन वन 125 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के इस प्लान में हर दिन का 500 एमबी डेटा के साथ जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग तथा अन्य सभी नेटवर्क पर 500 नॉन जियो मिनट मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन है जिसमें 300 एसएमएस और जियो एप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।
जियो का 155 रुपये का ऑल इन वन प्लान
जियो के इस प्लान में कुल 28 जीबी डेटा (एक दिन में एक जीबी) तथा जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और अन्य पर 500 मिनट के साथ 100 एसएमएस मिलते हैं इन सबके साथ जियो एप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल जाता है इस प्लान की वैधता भी 28 दिन है।
185 रुपये का जियो ऑल इन वन प्लान
इस प्लान में 56 जीबी डेटा यानी कि 2 जीबी हर दिन मिलता है। कॉल के लिए जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल तथा अन्य नेटवर्क पर 500 मिनट मिलते हैं। यह प्लान भी 28 दिन की वैधता के साथ मिलता है, जिसमें 100 एसएमएस और जियो एप्स सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध है। यह सबसे अधिक कीमत वाला ऑल-इन-वन प्लान है।