microsoft-to-shut-down-internet-explorer
टेक ज्ञान

Microsoft का बड़ा फैसला | Microsoft to shut down Internet Explorer

प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट internet explorer 11 और एज ब्राउजर को बंद करने जा रही है। जिससे अब यूजर्स इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 पर माइक्रोसॉफ्ट 365 एप्स और सर्विसेज कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। इंटरनेट एक्सप्लोरर को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा 25 वर्ष पूर्व 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया गया था और इसे सबसे पहले विंडोज 95 के साथ ऐड ऑन पैकेज प्लस के साथ लाया गया था।  माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताया गया कि कंपनी इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को सपोर्ट करना बंद कर देगी, इसके तहत ऑफिस 365, वन ड्राइव, आउटलुक समेत कई ऑनलाइन सर्विस को सपोर्ट करना बंद कर देगी। ‌ दरअसल यूजर्स तकनीकी रूप से माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस से ब्राउज़र को अन-इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन कंपनी की ओर से फिलहाल इसके लिए किसी भी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया गया।


इंटरनेट एक्सप्लोरर क्यों बंद हो रहा है?


इंटरनेट एक्सप्लोरर से यूजर्स अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम या मांजिला फायरफॉक्स को इंस्टॉल करते हैं और फिर इंटरनेट एक्सप्लोरर का पुनः प्रयोग भी नहीं करते हैं। दुनिया के सभी विंडोस लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर डिफ़ॉल्ट रूप से इंस्टॉल मिलता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ 5 फ़ीसदी लोग ही करते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर को कंपनी 30 नवंबर के बाद सपोर्ट नहीं करेगी जबकि लीगेसी एज वर्जन को मार्च 2021 के बाद कोई अपडेट नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Truecaller हुआ और भी खास, ऐप्प में जुड़े ये फीचर्स


क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर लेगा इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह


कंपनी ने इसी साल जनवरी में क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर का प्रीव्यू जारी किया है जिसे मई 2021 में सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा। क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर विंडोज और मैक ओएस सभी को सपोर्ट करता है जिसे आप डाउनलोड करके लीगेसी वर्जन को रिप्लेस कर सकते हो।


30 नवंबर 2020 से इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को बंद करने की प्रक्रिया शुरू होगी


इसी साल 30 नवंबर से Microsoft to shut down Internet Explorer. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 एप्स और सर्विसेस 17 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले ब्राउज़र को सपोर्ट नहीं करेगी। एज ब्राउज़र मार्च 2021 में बंद होगा, जिसके 7 महीने बाद माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर पेश करेगी। जो विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी सपोर्टेड वर्जन में मिलेगा।‌


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)