truecaller-update-2020
टेक ज्ञान

Truecaller हुआ और भी खास, ऐप्प में जुड़े ये फीचर्स

Truecaller App में किसी कॉलर की प्रोफाइल टैप करके स्पैमर करने से उससे जुड़ी हर एक जानकारी देखी जा सकेगी। Spam activity indicator के नाम से इस खास फीचर को जोड़ा गया है। ‌ इसके अलावा इस ऐप में Spam Reports, Call Activity और Pack calling hours जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। 


किसी अननोन नंबर से कॉल आने पर उस व्यक्ति को  आइडेंटिफाइ करने का काम truecaller द्वारा किया जाता है। ‌ इस ऐप का इस्तेमाल न सिर्फ भारत में अपितु वैश्विक जगत में भी किया जाता है। मिलियंस लोगों द्वारा इस ऐप का प्रयोग किया जाता है। अपने यूजर्स को और अधिक सुविधा देने हेतु ट्रूकॉलर लेकर आया है कुछ खास फीचर्स। यदि आप भी ट्रूकॉलर एप का इस्तेमाल करते हो तो यह Truecaller Update 2020 आपके लिए भी जरूरी है। 

 
इसे भी पढ़ें: Apple का अब सर्च इंजन की ओर कदम, Google को देगा टक्कर

‌Truecaller के एंड्राइड ऐप में spam activity indicator नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है। इसकी सहायता से ट्रूकॉलर ऐप में किसी कॉलर की प्रोफाइल पर टैप करने से अगर वह स्पैमर है तो उससे जुड़ी हर एक जानकारी देखी जा सकती है। इसके साथ ही इस मोबाइल ऐप में स्पैम रिपोर्ट्स, कॉल एक्टिविटी और पीक कॉलिंग हावर्स जैसे शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है। स्पेम एक्टिविटी इंडिकेटर को ट्रूकॉलर ऐप में और सुरक्षित व बेहतर बनाने के लिए ही लाया गया है।


कैसे काम करेंगे ये फीचर्स :


  • Spam activity indicator फीचर, फोन कॉल रिसीव करने से पहले ट्रूकॉलर यूजर को कॉलर के विषय में काफी जानकारी दिखा देता है।
  • Peak calling Hours फीचर के जरिए यह पता चलेगा कि स्पैम कॉलर इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव है truecaller का कहना है कि ये आंकड़े अभी स्पैमर की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करने से ऐप में देखे जा सकेंगे।
  • Spam reports की बात करें तो इसके द्वारा पता चलेगा कि ट्रूकॉलर यूजर्स ने किसी एक नंबर को कितनी बार स्पैम मार्क किया है। यह सारी जानकारी स्पैम रिपोर्ट्स सेक्शन में प्रतिशत में दिखाई देती है।
  • Call activity फीचर के आने से यह ज्ञात होगा कि सस्पेक्टेड कॉलर ने हाल ही में कितनी बार कॉल की है। ‌ इससे यूजर को यह आईडिया मिलता है कि वह कॉलर विश्वास लायक है भी या नहीं। 

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)