national bank recruitment 2020
एजुकेशन

National Bank Recruitment 2020- 155 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर

आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी


1. कुल पद

क्लर्क: 80

प्रोवेशनरी ऑफिससर:  75

कुल पद:  155


2. शैक्षिक योग्यता

पी. ओ:   50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन + कंप्यूटर  ज्ञान 

क्लर्क:  45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन+ कंप्यूटर ज्ञान


3. आवेदन शुल्क

पी.ओ: 2000

क्लर्क: 1500

(आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि के माध्यम से)


इसे भी पढ़े : रिचा रत्नम जी द्वारा AIR 274 बताई गई स्ट्रेटजी | Richa Ratnam UPSC


4. आयु

पी.ओ: 21वर्ष से 30 तक

क्लर्क: 21 से 28साल

(आयु की गिनती 31 जुलाई 2020 तक के आधार पर की जाएगी)


5. वेतन

पी.ओ:  23700 से 40020 रुपये प्रति माह

क्लर्क: 11765 से 31540 रुपये प्रति माह+स्पेशल एलाउंस


6. चयन प्रक्रिया

 लिखित परीक्षा + इंटरव्यूह


7. महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 22 सितंबर है।


8. ऐसे करें आवेदन

बैंक पीओ तथा क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आप नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन  प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।


आवेदन के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन /रिजल्ट विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • पुनः रीडायरेक्टेड करें ।
  • "क्लिक हियर फ्रॉम न्यू रजिस्ट्रेशन" पर अपने विवरण भरें ।
  • फिर से नेक्स्ट करें ।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें उसके बाद फाइनल सबमिट करें फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार अपने डॉक्यूमेंट को भलीभांति जांच लें।
  • पेमेंट टैब पर क्लिक करें और अंत में सबमिट करें ।सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।


अधिक जानकारी हेतु नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

फायदा उठाएं इस शानदार मौके का और अगर आप भी उपरोक्त योग्यताएं रखते हैं तो जल्द आवेदन कीजिए नैनीताल बैंक पीओ और क्लर्क की भर्ती National Bank Recruitment 2020 के लिए क्योंकि वेबसाइट केवल 22 सितंबर तक ही खुली रहेगी।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)