आज पूरी दुनिया ऐसे महामारी से जूझ रही है जिसने आर्थिक हो या राजनैतिक हर क्षेत्र को, हर व्यक्ति को प्रभावित किया है। वैश्विक कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन कार्यों का बोझ बढ़ सा गया। दुनिया के हर वैज्ञानिक, हर प्रयोगशालाओं में इस वायरस के वैक्सीन के लिए त्वरित गति से कार्य चल रहा है। जिससे मानव जाति की रक्षा की जा सके। आज डिजिटलीकरण का दौर है, हर एक देश अपने नागरिकों की रक्षा के लिए नए-नए ऐप विकसित कर रहा है। भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप विकसित किया गया, जिससे अपने आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिल सके।
इसी क्रम में एक नए Anti-Covid 19 Been App को इजराइल कंपनी द्वारा डेवलप कर लॉन्च किया गया। जो कोविड-19 पब्लिक इंफेक्शन को फैलने से रोकने में मदद करेगी, जिससे इस वायरस की चैन को ब्रेक किया जा सकेगा। यह ऐप बिजनेसेस और गवर्नमेंट को पब्लिक यूजर्स से जोड़ने में मदद करेगी और साथ ही लोगों की निजता का भी ध्यान रखेगी। इस ऐप के फाउंडर एलिरन सचर द्वारा कहा गया कि "उन्होंने इस बात को समझा कि अब इस मुश्किल भरे समय में ऐसे ऐप की जरूरत है जो इंफेक्शन की चेन को कम समय में तोड़ने में मदद करें" इसलिए उनके द्वारा इस ऐप का निर्माण किया गया।
यह ऐप सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करती है :
इस वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन ना होने के कारण सभी देशों की सरकारों की कोशिश है कि इस वायरस की चेन को ब्रेक किया जा सके। आपको बता दें कि Been ऐप सब्सक्रिप्शन मॉडल पर का काम करती हैं। व्यवसाय करने वाले व्यक्ति अपने व्यवसायिक परिसर को इसमें पंजीकृत करके इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्हें एक स्मार्ट QR कोड मिलेगा। उनके सभी क्लाइंट्स व विजिटर्स एंट्रेंस पर इस कोड को स्कैन करके ही अंदर आ सकेंगे। इसके अतिरिक्त उन्हें पहली बार एंटर होने पर एक शॉर्ट फॉर्म भी भरना पड़ेगा। दूसरी बार आने पर सिर्फ बटन को प्रेस करके वे 12 सेकेंड के अंदर ही एंटर हो जाएंगे।
इसे भी पढ़े : आयुर्वेदिक चाय हो सकती है अत्यंत लाभदायक- Ayurveda Remedies for Asthma
यह ऐप "प्राइवेसी फर्स्ट लॉजिक" पर तैयार किया गया :
इसमें लोगों को प्रोटेक्ट करने के साथ-साथ उनकी प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया। यह एप्प प्राइवेसी फर्स्ट लॉजिक पर तैयार की गई। इस ऐप को बिजनेसेस द्वारा पब्लिक प्लेस पर भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इससे अथॉरिटी को बिल्कुल सही समय पर एक्शन लेने में मदद मिलेगी जिससे देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं आएगी।