oneplus-8t-smartphone
टेक ज्ञान

OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन के आकर्षक फीचर्स | Features of OnePlus 8T

स्मार्टफोन के इस सफर में वनप्लस कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, हम आपको इस लेख के माध्यम से वनप्लस कंपनी द्वारा लांच होने वाला OnePlus 8T 5G के बारे में बताएंगे कि इस फोन का डिजाइन, इस में यूज होने वाला प्रोसेसर, इसका एंड्राइड वर्जन, इसकी बैटरी, कैमरा सेटअप,  तथा भारत में यह OnePlus 8T 5G किस दाम पर उपलब्ध होगा?  इसकी जानकारी आपको निम्नलिखित रुप से दी जा रही है। Features of OnePlus 8T


डिजाइन 


यह लांच होने वाला फोन दिखने में बेहद आकर्षक होने वाला है , इसकी बॉडी काफी स्लिम  है ,इसकी बैक बॉडी एक्चुअल ग्लास के साथ है व यह फोन सैमसंग गैलेक्सी s 20 अल्ट्रा के जैसे दिखता है, OnePlus 8T 5G  की बैक बॉडी में  क्वॉड कैमरा सेटअप आयताकार आकार में  डिजाइन किया गया है ,फ्रंट बॉडी में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन  देखने को मिलेगा, वनप्लस अपने डिजाइन के लिए हमेशा से ही प्रसिद्ध रहा है और अभी भी उन्होंने यह प्रचलन OnePlus 8T 5G में भी बरकरार रखा है।


डिस्प्ले


OnePlus 8T 5G की डिस्प्ले 6.5 इंच के साथ फुल एचडी स्क्रीन में  मिलेगी  साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट आपको यहां पर देखने  को मिलेगा।


प्रोसेसर


OnePlus 8T 5G  वाला यह स्मार्ट फोन क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 865 प्लस के साथ लॉन्च होगा यह प्रोसेसर बहुत फास्ट प्रोसेसर में शामिल है।


इसे भी पढ़े: Smartwatch खरीदते समय ध्यान रखें यह बातें | Buy the Right Smartwatch


स्टोरेज


OnePlus 8T 5G  दो वेरिएंट में लॉन्च होने जा रहा है।पहला वैरीअंट 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज दूसरा वैरीअंट 12gb रैम व 256 जीबी स्टोरेज में लांच होगा  आप एसडी कार्ड के द्वारा भी  इसकी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं, यह दोनों वैरियंट अलग-अलग दामों में बाजार में उतरेंगे।



एंड्राइड वर्जन


OnePlus 8T 5G का एंड्राइड वर्जन 10 है, यह एंड्रॉयड वर्जन 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस है।


कैमरा 


बात अगर OnePlus 8T 5G के कैमरे की करें तो इसका कैमरा बेहद शानदार फीचर्स के साथ लांच होगा ,बताया जा रहा है क्वॉड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो कि Sony imx689  सेंसर जैसा कार्य करेगा ,वहीं  8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, व  2 मेगापिक्सल का लो लाइट कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही सेल्फी कैमरा 34 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है, यह बात तभी स्पष्ट होगी जब वनप्लस 8t लॉन्च होगा।


बैटरी


4500 mh  बैटरी के साथ 30 वाट का फास्ट यूएसबी टाइप सी चारजर देखने को मिलेगा, जो कि फोन को कुछ ही समय में चार्ज कर देगा।


मूल्य 


बात यदि OnePlus 8T 5 जी के मूल्य की करें तो इसका मूल्य लगभग भारत में 40 से 50 हजार के मध्य होगा अर्थात यह फोन आप 40 से ₹50000 मैं खरीद पाओगे।


लॉन्चिंगडेट


OnePlus 8T 5 जी का यह मोबाइल अक्टूबर 14 को भारत में लांच होगा ,उसी दिन ही इसकी बाकी फीचर्स भी सामने आएंगे, की आखिर यह हाई बजट वाला फोन किस तरह का रहने वाला है। और अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारी इस वेबसाइट पर


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)