OnePlus Nord New Variant
टेक ज्ञान

OnePlus Nord New Variant किया गया भारत में लॉन्च

OnePlus Nord के दो वेरिएंट कंपनी द्वारा जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किये गए थे। अब कंपनी की तरफ से एक नया वेरिएंट पेश किया गया है जिसका नाम ग्रे ऐश बताया जा रहा है। यह फोन 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया गया। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा और चॉइस को ध्यान में रखते हुए इस वेरिएंट को त्योहारों से पहले लॉन्च किया है जिससे ग्राहकों के पास अधिक से अधिक विकल्प मौजूद रहें।

अभी इस फोन के 12gb+256gb वाले वेरिएंट को लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत लगभग 29,999 रुपये बताई जा रही है। फोन के अन्य वेरिएंट 6gb+64gb की कीमत लगभग 24,999 रुपये तथा 8gb+128gb की कीमत लगभग 27,999 रुपये है।

यह नया वेरिएंट ग्रे ऐश पहले से ही उपलब्ध ब्लू मार्बल और ग्रे  ऑनिक्स वेरिएंट्स के साथ वनप्लस की वेबसाइट तथा अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।


आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं


सामान्य फ़ीचर्स


यह OnePlus Nord का ग्रे ऐश वेरिएंट है जो कि 14 अक्टूबर को भारत में लांच हुआ है।


इसे भी पढ़ें: भारत में हुआ लॉन्च OnePlus 8T 5G स्मार्टफोन


डिस्प्ले और डाइमेंशन्स


इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसका स्क्रीन साइज़ 16.36सेंटीमीटर यानी कि 6.44इंच है जोकि फुल HD+ है। इसमें 1080×2400 पिक्सेल रेसॉल्यूशन का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तथा एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है इसके डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्लाग्लॉस 5 की प्रोटेक्शन दी गयी है।

इसके डाइमेंशन्स 158.3×73.3×8.2 मिलीमीटर है तथा इसका वजन 184 ग्राम है।


General

Brand OnePlus
Model OnePlus Nord
Form Factor Touchscreen
Dimensions(mm) 158.3 x 73.3 x 8.2 mm
Weight(g) 184
Battery capacity(mAh) 4115
Removable battery No
Fast Charging Yes
Colours Gray Ash

Display

Screen size(inches) 6.44
Touchscreen Yes
Resolution 2400x1080 pixels

Hardware

Processor OxygenOS based on Android™ 10
Processor make Qualcomm® Snapdragon™ 765G 5G mobile platform
RAM 6GB/8GB/12GB LPDDR4X
Internal Storage 64GB/128GB/256GB UFS2.1
Expandable Storage No
Dedicated microSD slot No

Camera

Rear Camera 48MP
Rear Flash Yes
Front Camera 32MP

Software

Operating System Android™ 10

Connectivity

Wi-Fi Yes
Bluetooth Bluetooth 5.1
NFC Yes
Infrared Yes
USB OTG Yes
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2

Sensors

Fingerprint sensor Yes
Face Unlock Yes
Compass/ Magnetometer Yes
Proximity sensor Yes
Accelerometer Yes
Ambient light sensor Yes
Gyroscope Yes


प्रोसेसर तथा OS


इस फोन में ऑक्टाकोर qualcommon स्नैपड्रैगन 765G SoC processor लगा हुआ है जो एंड्रॉइड 10 आधारित ऑक्सीजन os 10.5 पर रन करता है।


स्टोरेज और बैटरी


इस फोन में 12gb रैम तथा 256gb इनटर्नल स्टोरेज उपलब्ध है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। इसमें 4115mAh की बैटरी दी गयी है जो कि नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ साथ वार्प चार्ज तथा 30T फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इसमें मिलता है।


कैमरा


कैमरे की बात की जाए तो इस फोन में चार रियर कैमरा तथा दो फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पीछे की ओर एफ/1.75अपर्चर के साथ 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा है जो कि sony IMX586 तथा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उपलब्ध है। 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5एमपी का डेप्थ कैमरा तथा 2एमपी का मैक्रो कैमरा रियर कैमरा सेटअप में मौजूद हैं।




सेल्फी कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 32एमपी sony IMX616 तथा 8एमपी का सेकेंडरी सेंसर उपलब्ध है।


सेंसर


इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर, एम्बियन्ट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर तथा प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।


कनेक्टिविटी


कनेक्टिविटी फ़ीचर्स की बात की जाए तो इस फोन में 5g, 4g LTE, वाई-फाई 802.11AC, ब्लूटूथ 5.1 gps/ A-gps, NFC तथा USB टाइप C पोर्ट भी उपलब्ध है।

इस फ़ोन में वन प्लस nord के समान ही फीचर्स जैसे अल्ट्राशूट HDR, नाईट स्कोप, सुपर मैक्रो, पोट्रेट, प्रोमोड, पनोरमा, AI सीन डिटेक्शन, RAW इमेज तथा अल्ट्रा वाइड सेल्फी लेने के साथ 4k वीडियो रिकॉर्ड करने की भी क्षमता भी शामिल है।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)