rrb-ntpc-exam-date-release-aryavi
एजुकेशन

RRB NTPC की तिथि हुई निश्चित | RRB NTPC Exam Date 2020

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की स्थापना भारत में 1942 में हुई थी ।1985 से पहले इसका नाम रेलवे सर्विस कमिशन था, 1985 में इसे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड का नाम दिया गया।

रिक्रूटमेंट का सामान्य अर्थ भर्ती होता है, यह रिक्रूटमेंट बोर्ड  रेलवे से संबंधित परीक्षाएं कराता है, जैसे -असिस्टेंट लोको पायलट, नॉन टेक्निकल ग्रुप-सी, ग्रुप -डी इसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड  के अंडर आरआरबी  एनटीपीसी  (RRB NTPC) आरआरबी एएलपी( RRB AlP, आरआरबी जेई (RRB JE) ,आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) बोर्ड सम्मिलित है।


वर्तमान में भारत में 21 आरआरबी कार्यरत है, जिनका हेड क्वार्टर दिल्ली है।

RRB NTPC रिक्रूटमेंट  में 1.40 लाख पदों की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है, 12 दिसंबर 2020 का दिन इस परीक्षा के लिए निश्चित किया गया है,


रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव जी ने बताया है कि 1. 4 लाख  पदों के लिए यह परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित  कराई जाएगी, जिसमें परीक्षा का मोड कंप्यूटर बेस्ड होगा।

इसे भी पढ़े : NEET की परीक्षा के लिए की गई खास तैयारी | NEET 2020 Guidelines

1.4 लाख रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या CEN 1/2019 -23  फरवरी 2019 को जारी किया गया था, यह भर्ती मार्च 2019 में निकली थी, जिसके लिए पूरे देश  से बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया था, रेलवे ने तीन श्रेणियों के लिए यह भर्ती निकाली थी जिसकी परीक्षा की तिथि काफी समय से स्थगित होती जा रही थी,

इस संबंध में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल जी ने ट्वीट करके बताया कि   'रेलवे के विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण हो चुकी है ,विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 15 से प्रारंभ किया जाएगा'


एडमिट कार्ड शेड्यूल और परीक्षा केंद्र डीटेल्स हो जाएंगी जारी 


RRB NTPC रिक्रूटमेंट में भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन कर्ताओं को एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की डिटेल्स जारी कर दी  जाएंगी ।


परीक्षा कराना होगा चुनौती भरा कार्य


रेलवे की परीक्षा के लिए 1.4 लाख रिक्त पदों पर दो करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, कहीं ना कहीं यह रेलवे के लिए परीक्षा कराना एक चुनौती भरा कार्य हो सकता है ,परंतु सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि रेलवे पूरी पारदर्शिता के साथ इस भर्ती परीक्षा का आयोजन कराएगा ,और इस महामारी के चलते परीक्षार्थी के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगा ,साथ ही साथ बताया जा रहा है कि इस भर्ती में में सामान्य कैटेगरी के आर्थिक वर्ग से पिछड़े लोगों को 10 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा ।


रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.rrcb.gov.in) से आपको आपकी परीक्षा की अपडेट्स मिलती रहेंगी।


रेलवे भर्ती के अभ्यर्थियों ने स्पीक अप के जरिए परीक्षा तिथि को जारी करने की मांग 


रेलवे भर्ती परीक्षा से संबंधित तिथि काफी समय से निश्चित ही नहीं की जा रही थी,इसके लिए अभ्यर्थियों ने #speakup for ssc railways student इसके पश्चात  #5bje 5minute की मुहिम चलाई जिसमें 700000 से ज्यादा ट्विटर चुके थे, तो कहीं ना कहीं अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई और अब रेलवे ने तिथि RRB NTPC Exam Date 2020 15 दिसंबर 2020 निश्चित की गई है ,और यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। 

सभी अभ्यर्थी अपने स्वास्थ्य का वह अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें!

अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारी इस वेबसाइट पर।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)