wi-fi-card-security
टेक ज्ञान

सावधानी के साथ रखें वाई फाई कार्ड | Credit and Debit Card Security

बिना पिन नम्बर डाले भी निकल सकते हैं खाते से पैसे, वाई-फाई वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते समय बरतें सावधानियां


वाई-फाई डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लाभ तो अनेक हैं परंतु इनका एक बड़ा खतरा भी है जिससे बिना पिन के ही बैंक खाते से 2000 रुपये तक निकल सकते हैं इसलिए वाई-फाई डेबिट या क्रेडिट कार्ड धारकों को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस प्रकार के खतरे से बचने के उपाय और सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।


आजकल लोग बैंक जाकर खाते से पैसे निकालने में परेशानी के चलते क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग अधिक से अधिक कर रहे हैं जिस कारण कभी-कभी कई सारे लोग धोखाधड़ी और खाते से सम्बंधित फ्रॉड का शिकार होते हैं। इसी समय में आजकल क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अधिक लेन देन करने वाले लोग और अधिक सुविधाजनक वाई-फाई डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जोरों-शोरों से कर रहे हैं परंतु क्या आप लोग जानते हैं कि इस प्रकार के कार्ड्स का जितना फायदा है उतना ही इसमें खतरा भी है, जिसके कारण खाते से बिना किसी पिन के ही 2000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं? आइये जानते हैं आखिर इस प्रकार के डेबिट क्रेडिट कार्ड का प्रयोग आखिर किया कैसे जाता है। Credit and Debit Card Security


इसे भी पढ़े: Whatsapp के लोकप्रिय सिक्योरिटी फीचर्स | WhatsApp New Security Feature


कैसे होता है इन कार्ड्स का प्रयोग


इस प्रकार के वाई-फाई इनेबल डेबिट क्रेडिट कार्ड को कॉन्टेक्ट लेस कार्ड (contact less card) भी कहते हैं। इन कार्ड्स में एक चिप होती है यह चिप बहुत ही पतले एक मेटल एंटीना से जुड़ी हुई होती है। इस एंटीना को पीओएस मशीन से रेडियो फ्रीक्वेंसी फील्ड के आधार पर इलेक्ट्रिसिटी मिलती है तथा पीओएस मशीन को सिग्नल मिलने पर सम्पर्क में आते ही लिंक बैंक एकाउंट से ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं। इन कार्ड्स को वाई-फाई डेबिट या क्रेडिट कार्ड बोला तो जाता है परंतु ये वाई-फाई नेटवर्क के तहत काम नहीं करते। इस प्रकार के कार्ड एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) तथा आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीकी के तहत कार्य करते हैं।


ऐसे क्रेडिट डेबिट कार्ड से फ्रॉड कैसे हो सकता है?


इस प्रकार के कार्ड्स से धोखाधड़ी या ठगी होने की पूरी-पूरी संभावना होती है। जैसे यदि किसी ने अपनी जेब में यह कार्ड रखा है तो चोर या अपराधी उसकी जेब से पीओएस मशीन का संपर्क (टच) करवाकर खाते से 2000 रुपये तक आसानी से निकाल सकते हैं। इस कार्ड की पहुँच (रेंज) 4 सेमी तक हो सकती है। इस प्रकार ऐसे खतरों से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए आइये जानते हैं इनके बारे में

 

वाई-फाई डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियां


  • यदि आपके पास भी ऐसा कोई कार्ड है तो उसे एल्युमीनियम फॉयल शीट में लपेटकर रखना चाहिए।
  • इसे रखने के लिए या तो मेटल वॉलेट या फिर आरएफआईडी ब्लॉकिंग वॉलेट का उपयोग करना चाहिए।
  • यदि कभी कार्ड से पेमेंट करना हो तो अपने सामने पेमेंट करवाएं तथा पेमेंट के बाद आने वाले एसएमएस को तुरंत चेक कर लेना चाहिए।
  • कभी भी किसी प्रकार का पेमेंट करते हुए अपना कार्ड दुकानदार या होटल में किसी दूसरे के हाथों में नहीं देना चाहिए।

इस तरह से सुविधाओं के साथ-साथ आने वाली बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारी वेबसाइट के साथ।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)