हॉलीवुड एक्टर Chadwick Boseman के निधन के बाद उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उनके परिवार द्वारा एक आखिरी ट्वीट किया गया है। जिसे अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किया जाने वाला ट्वीट, ट्विटर ने बताया है। पहले यह रिकॉर्ड बराक ओबामा द्वारा किए गए एक ट्वीट के नाम था।
हॉलीवुड Chadwick Boseman के ट्विटर हैंडल से किया हुआ Chadwick Boseman Last Tweet जो कि उनके परिवार द्वारा किया गया है अब तक का सबसे अधिक लाइक किया जाने वाला ट्वीट बताया जा रहा है। यह जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने साझा की है। बता दें कि 29 अगस्त 2020 को बोसमैन का कोलन कैंसर के कारण निधन हो गया था।
Chadwick Boseman 43 वर्ष के थे और उन्होंने 'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्म में लीड रोल निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया गया था। उनके निधन के बाद से दुनिया भर के उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े : गिरीश तिवारी गिर्दा की याद में- हिमालयी जन संघर्षों का कवि
क्या है आखिरी ट्वीट में:
बोसमैन के ट्विटर अकाउंट से उनके परिवार द्वारा उनकी एक तस्वीर साझा की गई है और उसके साथ उनके निधन की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ट्विटर ने लिखा है-"अब तक का सबसे ज्यादा लाइक किया गया ट्वीट,किंग के लिए एक ट्रिब्यूट" बोसमैन के ट्विटर हैंडल से इस ट्वीट को 72 लाख से अधिक लाइक, 31 लाख से ज्यादा बार री-ट्वीट और 1.7 लाख कमेंट किए गए हैं। बता दें कि यह पोस्ट परिवार के द्वारा शुक्रवार शाम 7:00 बजे की गई थी और इसमें उनके परिवार द्वारा लोगों के प्यार और दुआओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
मात्र 43 वर्ष और 4 साल से कैंसर:
Chadwick Boseman मात्र 43 वर्ष के थे। ट्वीट में ही बताया गया है कि 2016 में उन्हें स्टेज 3 कोलन कैंसर का पता चला और वे पिछले 4 सालों से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे। यह कैंसर फोर्थ स्टेज तक आ चुका था। उन्होंने अपने करियर में '42', 'गेट ऑन अप', 'अवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर' और 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' जैसी फिल्में की थी। 2018 में आई 'ब्लैक पैंथर' फिल्म में उन्होंने सम्राट-टी चला का किरदार निभाया और वे दर्शकों में लोकप्रिय हो गए। वे कैंसर की कीमो थेरेपी के चलते भी फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। आखिरी बार वे 'Da 5 bloods' फिल्म में देखे गए जो इसी वर्ष रिलीज हुई थी।