indian-army-recruitment
स्टोरीज

सेना में भर्ती होने की जानिए पूर्ण प्रक्रिया | Indian Army Recruitment

भारतीय सेना विश्व की दूसरी बड़ी सेना है।इसका गठन 1 अप्रैल 1895  में किया गया था।

भारतीय सेना अपने वीर सिपाहियों की हिम्मत उनके जज्बे ,उनकी बेमिसाल मेहनत के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।हमारी भारतीय सेना हमारे देश का गौरव है।

हमारे देश में 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है ,क्योंकि 15 जनवरी सन् 1949 में ब्रिटिश इंडियन आर्मी से ब्रिटिश अलग होकर इंडियन आर्मी किया गया व भारतीय सेना की कमान फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा जी ने संभाली थी।

हमारी भारतीय सेना का लोहा पूरा विश्व मानता है, हमारे देश की आर्मी स्वयं किसी देश पर आक्रमण नहीं करती बल्कि आक्रमण करने वाले देश को मुंहतोड़ जवाब देती है ।

हमारे भारतीय सेना अपने बेबाक हिम्मत के लिए जानी जाती है, भारत का हर नवयुवक भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है ,चाहे वह सिपाही बनना चाहे या फिर ऑफिसर । परंतु भारतीय सेना भर्ती की जानकारी  होने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह जाता है । 

इस लेख के जरिए करिए अपनी भारतीय सेना में जाने का सपना पूरा! Indian Army Recruitment


आइए जानिए भारतीय सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया

 

भारतीय सेना में जाने के लिए तीन महत्वपूर्ण प्रक्रिया  होती है 

  • सीधी भर्ती 
  • कमीशन भर्ती 
  • एनसीसी प्रमाण पत्र द्वारा भर्ती 


सीधी भर्ती में प्रवेश के लिए 


शैक्षिक योग्यता: 10 वीं, 12वीं कक्षा पास

आयु सीमा:  17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष तक।

पद:  स्टोर कीपर, नर्सिंग असिस्टेंट ,सामान्य ड्यूटी के लिए सिपाही ,क्लर्क  

इन विभागों में भर्ती होने के लिए, भारत के राज्यों के भिन्न-भिन्न जिलों में बेस कैंप के जरिए सीधी भर्ती का आयोजन किया जाता है।

जिसमें शारीरिक परीक्षा उसके पश्चात मेडिकल टेस्ट का परीक्षण किया जाता है, और युवकों को भर्ती कर दिया जाता है। 


सेना में हवलदार और नायाब सूबेदार के तौर पर सीधी भर्ती


सीधी भर्ती के जरिए शिक्षक हवलदार व ऑटो कार्टो  इंजीनियर

हवलदार  रेंक पर ऑटो कार्टो इंजीनियर के लिए  

शैक्षिक योग्यता योग्यता:  10+2 के साथ  विज्ञान विषय व गणित के साथ बीएससी उत्तीर्ण ।

आयु सीमा:  20 से 25 वर्ष

चयन प्रक्रिया:  शारीरिक व स्वास्थ्य परीक्षण व लिखित परीक्षा और साथ में साक्षात्कार


इसे भी पढ़ें : National Bank Recruitment 2020- 155 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर


एजुकेशन हवलदार के लिए


शैक्षिक योग्यता: स्नातक विज्ञान संकाय ग्रुप X में व कला संकाय ग्रुप Y साथ में B.Ed

चयन प्रक्रिया:  शारीरिक परीक्षा मेडिकल टेस्ट जो इन दोनों में पास हो जाएगा ,उसे लिखित परीक्षा में बैठने के लिए दिया जाएगा, इसके पश्चात टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट व साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी ।

सीधी भर्ती के जरिए आप हवलदार और नायब सूबेदार के तौर पर सूबेदार मेजर तक पहुंच सकते हैं।


जेसीओ कैटरिंग:  जूनियर कमीशन ऑफिसर्स यह पद हवलदार व सूबेदार से बड़ा होता है ,तथा लोअर लेफ्टिनेंट से नीचे का होता है।

 शैक्षिक योग्यता: 12 वी पास साथ में होटल मैनेजमेंट से संबंधित डिप्लोमा ।

आयु सीमा:  21 से 27 वर्ष

चयन प्रक्रिया:  जेसीओ के लिए शारीरिक परीक्षा ली जाती है उसके पश्चात मेडिकल टेस्ट कराया जाता है ,जो इन दोनों प्रक्रियाओं में पास होता है, उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाता है ,इसके पश्चात साक्षात्कार के माध्यम से जेसीओ का पद युवक को मिलता है।

सेना में ऊपर की रैंक वाले पदों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया बनाई जाती है, जोकि कमीशन द्वारा  आयोजित कराई जाती है  जैसे - एनडीए  व सीडीएस


एनडीए: नेशनल डिफेंस


एकेडमी में प्रवेश परीक्षा के लिए, लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

शैक्षिक योग्यता: 12वीं विज्ञान व गणित के साथ

आयु: 15 वर्ष 6 माह से 18 वर्ष 7 माह 


चयन प्रक्रिया:  इसमें पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है ,लिखित परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थी का एसएसबी होता है, जिसमें ग्रुप डिस्कशन ,पर्सनल इंटरव्यू, स्क्रीनिंग आदि परीक्षण किए जाते हैं। इसके पश्चात उनका मेडिकल टेस्ट लिया जाता है, सफल हुए अभ्यर्थियों को इंडियन  मिलिट्री अकैडमी में भर्ती कर दिया जाता है ।यह परीक्षा केवल पुरुष वर्ग के लिए होती है।

सीडीएस  (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज )  इसे कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंडियन नेवल अकैडमी, एयर फोर्स अकैडमी ,व थल सेना में सेवा देने का मौका मिलता है ।

शैक्षिक योग्यता:  स्नातक विज्ञान संकाय (बीएससी )

आयु सीमा:  19 से 25 वर्ष चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के पश्चात स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन ,पर्सनल इंटरव्यू व  मेडिकल टेस्ट लिया जाता है।

इसमें 5 दिनों की एसएसबी होती है जिसमें उपरोक्त प्रक्रिया शामिल होती है ,सीसीडीएस में महिलाओं को ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (नॉन टेक्निकल) में लिया जाता है।

यु ई एस (यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम ): जो युवा अपने इंजीनियरिंग डिग्री के फाइनल ईयर में हैं वह यू ई एस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: 18 से 24 वर्ष शैक्षिक योग्यता:  बी ई  ,बीटेक के अंतिम साल में आवेदन कर सकते हैं ,इसमें सिर्फ अविवाहित युवक ही पद के लिए योग्य होंगे।


टीजीसी (टेक्निकल ग्रैजुएट कोर्स): तकनीकी कोर में भर्ती के लिए


शैक्षिक योग्यता: इंजीनियरिंग में बीटेक या एमएससी 

आयु सीमा: 19 से 27 वर्ष

अविवाहित युवा इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।


जे ए जी  (जज एडवोकेट जनरल):


इस पद के लिए महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं,

शैक्षिक योग्यता: एलएलबी 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

आयु सीमा: 21 से 27 वर्ष 

चयन प्रक्रिया: एकेडमिक परफॉर्मेंस के अनुसार अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा, इसके पश्चात एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा इसके पश्चात स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन ,पर्सनल इंटरव्यू व मेडिकल टेस्ट के पश्चात ही अभ्यर्थी का चयन भर्ती के लिए किया जाएगा।


एनसीसी प्रमाण पत्र:  यह महिला व पुरुष दोनों वर्गों के लिए है। इसमें एनसीसी प्रमाण पत्र का बी व सी सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता:  स्नातक  होना चाहिए। 

आयु सीमा:  19 से 25 वर्ष चयन प्रक्रिया: यदि आपके पास यदि एनसीसी का सी प्रमाण पत्र है तो आपका चयन सीधा साक्षात्कार लिया जाएगा, उसके पश्चात मेडिकल टेस्ट होने के बाद आप सेना में भर्ती हो पाएंगे। 


भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic पर जाकर भर्तियों से संबंधित आवेदनों को भर सकते हैं तथा यह ऑफिशियल वेबसाइट आपको सीधी भर्ती ,कमीशन द्वारा भर्ती ,की पूर्ण जानकारी देगी।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)