best-true-wireless-earbuds
टेक ज्ञान

TWS Earbuds ओप्पो ने भारत में किये लॉन्च | Oppo Enco W51 TWS

कुछ समय से कई देश-विदेश की कई स्मार्टफोन कंपनीज अपने वॉयरलैस हेडफोंस को भारत में लॉन्च कर रही हैंI भारतीय बाजार में ऐसे हेडफोंस के बढ़ते क्रेज को देखकर चीनी कंपनी ओप्पो ने भी अपने वॉयरलैस हेडफोंस भारत में लॉन्च कर दिए हैं अपने भारत में एक नया टू वायरलेस इयरफोन लॉन्च किया है। जिसकी कीमत ₹4999 बताई जा रही है।यह हेडफोन सामने से बिल्कुल एयरपोर्ट के जैसे दिखते हैं।


दरअसल कंपनी ने ओप्पो F17 और ओप्पो F17 Pro के नाम से 2 स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। इनके साथ-साथ ही नये ईयरफोन Oppo Enco W51 TWS लांच किए गए हैं। आइये इनके फीचर्स को जानते हैं....

       

इस हेडफोन में एक विशेष फीचर दिया गया है जिसे एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन कहा जाता है। इस फीचर के अलावा इसमें और भी कई प्रीमियम फीचर्स हैं। कंपनी के अनुसार ये ऐसा हेड फोन है जो नॉइस को 35 डेसिबल तक भी कम कर सकता है।


कंपनी का दावा है कि Oppo Enco W51 TWS ईयरफोन्स में विशेष फीचर्स के साथ तीन माइक्रो फोन का सिस्टम भी दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े: iPhone 12 5G सपोर्ट और कम कीमत के साथ | New iPhone 12 Release Date


बैटरी की बात की जाए तो कम्पनी ने इसमें  25mAh की बैटरी के साथ-साथ 480mAh की बैटरी वाला एक चार्जिंग केस भी दिया है। यह हेडफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे यह वायरलेस चार्जिंग पोर्ट पर रखकर चार्ज किया जा सकता है।

दिखने में यह बिल्कुल एप्पल ईयर पॉड्स जैसा दिखता है लेकिन इसके कुछ फीचर्स की वजह से यह इससे अलग हो जाता है।

कंपनी के अनुसार इसकी बैटरी 3.5 घण्टे का बैकअप और चार्जिंग केस के साथ मिलाकर पूरे 20 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार इस हैडफ़ोन केस पर ओप्पो की ब्रांडिंग और एलएडी इण्डिकेटरस भी दिए गए हैं। इसके 7m डायनैमिक ड्राइवर्स इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं।

Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)