Features of Mi Watch Revolve aryavi
टेक ज्ञान

Xiaomi की Mi Watch Revolve लॉन्च | Features of Mi Watch Revolve

Xiaomi आज भारत में अपने कई प्रोडक्ट को लांच कर चुका है तथा कई नए प्रोडक्ट को लाने की योजना में है। Xiaomi भारत में स्मार्ट लिविंग 2021 इवेंट की मेजबानी कर रही है। कंपनी अपने Mi smart band 5 और Mi smart speaker के साथ पहली स्मार्ट वॉच को लॉन्च कर रही है। इस स्मार्ट वॉच को Mi Watch Revolve के नाम से लांच करेगी, जो चीन में लॉन्च हो चुके Mi Watch color का  रिब्रांड मॉडल होगा।

क्रोम सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ smart watch को उतारा गया है, जिसकी कीमत  ₹10999 तक रखी गई है। ग्राहकों को ऑफर के लिए दिवाली तक खरीदने पर ₹9999 में दी जाएगी। इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू की जा रही है, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट, ऐमेज़ॉन, मी होम और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हो। Features of Mi Watch Revolve


Mi Watch Revolve की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स 


इस वॉच में एक 46mm डायल और 454*454 पिक्सेल रेजोल्यूशन 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटक्शन भी मौजूद है।

बैटरी पावर के रूप में 420 एमएएच की बैटरी इसमें दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक काम करती है। कंपनी का दावा है कि पूरी तरह से चार्ज होने में 2.5 घंटे से कम का समय लगता है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से Mi Watch में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, ग्लोनॉस और जीपीएस की सुविधा प्रदान की गई है। 


इसे भी पढ़ें: वायरलेस एयर फोन व स्मार्ट टेलिविज़न लॉन्चिंग | Realme Products Launch



Mi Watch Revolve में मौजूद सेंसर्स की बात करें तो इसमें PPG हार्ट रेट सेंसर, थ्री एक्सिस एक्सीलरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर और एबीएंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑलवेज और डिस्प्ले फीचर भी मौजूद है। 

फर्स्टबीन मोशन एल्गोरिदम का इस्तेमाल इसमें स्पोर्ट्स और वैलनेस के लिए साइकोलॉजिल डाटा देने के लिए किया जाता है। इस वॉच में स्ट्रेस मैनेजमेंट, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, Vo2 max और बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

10 स्पोर्ट्स मोड्स व 110 वॉच फेसेज यूजर्स को इसमें दिए जाएंगे, यूजर्स अलग-अलग स्टेप ऑप्शंस भी सिलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही इसमें कुछ स्टैंडर्ड फंक्शंस जैसे- नोटिफिकेशंस, वेदर, म्यूजिक कंट्रोल और अलार्म भी दिए गए हैं।


तो जल्द से जल्द इस वॉच को ऐमेज़ॉन, मी होम व रिटेल स्टोर से खरीद कर उठाइए इसके सभी फीचर्स का लाभ।


Trending Products (ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स)